Tag: welcast steels dividend history

  • Welcast Steels Dividend 2024: कंपनी 25% का देगी फाइनल डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

    Welcast Steels Dividend 2024: कंपनी 25% का देगी फाइनल डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

    Welcast Steels Dividend 2024: वेलकास्ट स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। रिकॉर्ड डेट से पहले ही वेलकास्ट स्टील्स के स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला है।

    Welcast Steels Ltd के बारे में

    वेलकास्ट स्टील्स लिमिटेड एक भारत आधारित कंपनी है जो सीमेंट और खनन उद्योग के लिए कुछ क्रोम ग्रेडिंग मीडिया बॉल्स के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी मनहोल कवर, गेट्स और फ्रेम्स, वाल्व बॉक्स, सर्फेस बॉक्स, कैच बेसिन, मैनहोल स्टेप्स, ट्रैक्टर वजन, रोलर रिंग्स, स्टील एक्सेस कवर, स्टील ग्रेटेस्ट और फ्रेम्स, स्टील राइज़र्स और हेलीकल पियर्स आदि प्रोडक्ट्स बनती है।

    Welcast Steels Dividend 2024

    वेलकास्ट स्टील्स कंपनी की 7 अगस्त 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वेलकास्ट स्टाइल्स कंपनी निवेशकों को 2.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।

    वेलकास्ट स्टील्स कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 95 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.17% है।

    Welcast Steels Dividend Record Date

    वेलकास्ट स्टील्स डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त, 2024 तय की गई है। अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 26 तारीख को मार्केट बंद होने से पहले यह स्टॉक खरीदने होंगे।

    Ashoka Buildcon Share Price: इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखें नजर

    Welcast Steels Dividend History

    वेलकास्ट स्टील्स लिमिटेड कंपनी का यह अपना दूसरा डिविडेंड होगा। इससे पहले कंपनी ने 5 सितंबर, 2024 को 2.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

    Welcast Steels Share Price

    वेलकास्ट स्टील्स के स्टॉक में शुक्रवार को लगभग चार प्रतिशत पर अपर सर्किट देखने को मिला है और यह स्टॉक 1491.70 रुपए पर बंद हुआ है। वेलकास्ट स्टील्स के स्टॉक में पिछले हफ्ते भी 1% का अपर सर्किट देखने को मिला है। कंपनी ने पिछले 1 साल में 83%, 3 साल में 285% और 5 साल में 214% का रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।