TATA IPL 2024: टाटा आईपीएल का दूसरा और पंजाब किंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के साथ 23 मार्च शनिवार को शाम 7:30 बजे चंडीगढ़ के मोहाली में मुल्लांपुर के नए महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। एक दशक से अधिक की अवधि और कुछ विवादों के बाद 35,000 दशकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम मैच की मेजबानी के लिए तैयार हो गया है।
TATA IPL 2024:पंजाब किंग्स को मिला नया ग्राउंड
पंजाब किंग्स का पहला IPL Match मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में होगा। पंजाब किंग्स ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। पंजाब किंग्स ने लिखा है हमारे नए अड्डे को देखने के लिए तैयार हो जाइए। मुल्लापुर स्टेडियम ने पिछले 2 सालों में घरेलू मैचों की मेजबानी की है और आईपीएल के मैच इस मैदान पर पहली बार होंगे।
𝐀 🆕 𝐊𝐢𝐧𝐠𝐝𝐨𝐦 𝐢𝐬 𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐝! 👑#SherSquad, brace yourselves to witness our 🦁s reign from their majestic new den at the Maharaja Yadavindra Singh Cricket Stadium in Mullanpur, Mohali in #IPL2024! 🏠🏟️#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/x5t6RjWYcR
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 26, 2024
पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड पर
Tata IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है आईपीएल का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। आप Tata IPL Match list के बारे में जान सकते हैं। आपको बता दे की पहले फेज में 17 दिन के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, जो 7 अप्रैल तक का है। दूसरे फेज का शेड्यूल का ऐलान थोड़े ही दिनों में या जाना है। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। लेकिन इससे पहले ही पंजाब किंग्स की टीम का होम ग्राउंड बदल दिया गया है।
मुल्लापुर स्टेडियम क्यों है खास?
मुल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम में स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया है इसमें चाहे जितने भी बारिश होगी मैच बाधित नहीं होगा, बारिश बंद होते ही पिच को आधे घंटे में खेलने के लिए तैयार कर दिया जाएगा। इसके अलावा मैच देखने वाले दर्शक धूप और बारिश से बच सकेंगे। इसके लिए स्टेडियम खास तौर पर रूफ सीटें लगाई गई है।
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में सुख सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 60 कॉर्पोरेट बॉक्स है जो अभी तक देश के किसी भी स्टेडियम में नहीं है। हर कॉर्पोरेट बॉक्स में 60 सीटें होगी। इसमें बड़े-बड़े घराने अपने लिए 10 से 20 सालों तक इन कॉरपोरेट बॉक्स को बुक करवा सकते हैं। इसी के सथ IPL ticket kese book kare के बारे में भी जान सकते हैं।
पंजाब किंग्स के बाकी मैच कहां होंगे।
TATA IPL 2024 में पंजाब किंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के साथ 23 मार्च मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा, दूसरा मैच 25 मार्च को RCB के साथ बेंगलुरु सिटी में होगा, पंजाब किंग्स का तीसरा मैच 30 मार्च को LSG के साथ लखनऊ में होगा और चौथा मैच 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ अहमदाबाद में होगा। इससे आगे का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। पंजाब किंग्स के अलावा बाकी के मैच कब, कहां, और कितने मैच होंगे जाने यहां!
आपको बता दे कि Tata IPL 2024 आज से यानी की 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुर (CSK vs RCB) के बीच खेला जएगा। आपको बता दे कि आप अबकी बार Tata IPL 2024 मैच फ्री में भी देख सकते हैं।
whoah this blog is wonderful i lovfe reading your
articles. Stay up the great work! You know, many individuals are
looking round for this info,you can help them greatly. https://www.waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
whoah this blog is wonderful i love readig youhr
articles. Stay up the great work! You know, mny individuals arre looking round for
this info, you can help tgem greatly. https://www.waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/