WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

tata or maruti suzuki new car launch: टाटा, मारुति सुजुकी अगले साल 2024 में ऐसी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है जो कार ग्राहकों को 500 किलोमीटर तक की रेंज पावरफुल बैटरी के साथ कम कीमत में उपलब्ध होगी।

टेक्नोलॉजी के लगातार डेवलप होने और इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में आने से भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी बदल चुका है। कार निर्माण से जुड़ी सभी बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है साल 2024 में और उसके बाद भी कई इलेक्ट्रिक कारें लांच होने वाली है ग्राहकों ने भी पर्यावरण संरक्षण और पेट्रोल डीजल पर अपने निर्भरता रोकने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की और दिलचस्पी दिखानी शुरू की है हालांकि चार्जिंग पॉइंट के कमी के कारण अभी भी इलेक्ट्रिक कारों में ज्यादा तेजी नहीं आई है। लेकिन धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट भी अपने देश में जगह-जगह लगने शुरू हो रहे हैं।

tata or maruti suzuki new car launch

MARUTI SUZUKI

मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड EVS की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है 2023 के ऑटो एक्सेस फॉर्म में इसे दिखाया गया था। मारुति EVS कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। इसका उत्पादन गुजरात में मारुति सुजुकी प्लांट में किया जाएगा। इस कार में 60 KWH का बैटरी पैक होगा जो 550 किलोमीटर की रेंज तक प्रोवाइड करेगा।

TATA CURVV EV

tata or maruti suzuki new car launch

वैसे तो टाटा मोटर्स ने अब तक भारत में ढेर सारे यूनिक मॉडल लॉन्च किए हैं, उसी क्रम में अब टाटा मोटर्स अगले साल भारतीय बाजार में एक और कार लॉन्च करने जा रही है यह कार Tata curvv ev है इसका डिजाइन बहुत शानदार होगा और उसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी जाने 

बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत

TATA PUNCH EV

टाटा मोटर्स की पॉपुलर माइक्रो SUV देश की टॉप टेन कार है पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन का लंबे समय से इंतजार है। और अब इसे अगले साल 2024 में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही है। टाटा इस फीचर में अपने आई सी इंजन मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती होगी और इसमें पावरफुल बैटरी लगी होगी जिसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा तक होगी टाटा पंच ईवी की स्पीड और फीचर्स कमाल की रहने वाली है।

tata or maruti suzuki new car launch

टाटा हैरियर ईवी

इस साल टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को शो किया था और अब अगले साल 2024 में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर ईवी में 60 किलोवाट से ज्यादा की बैटरी लगी होगी। और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी लुक और फीचर्स के मामले में हैरियर ईवी काफी जबरदस्त होगी।

Hyundai creta Ev

हुंडई भारत में इलेक्ट्रिक SUV लाने वाली पहली कंपनी थी और अब CRETA EV की प्लानिंग कर रही है जिसे चेन्नई और हरियाणा दोनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हुंडई की आने वाली इलेक्ट्रिक कार 55 से 60 के बैट्री पैक से लैस होगी जो लगभग 550 किलोमीटर की रेंज तक चलेगी इसे कंपनी 2025 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है।

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक कारों का चयन कर रहे हैं ऐसे में आज हम आपको इंडियन मार्केट में बिकने वाली सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं

Tata tiger ev

टाटा टाइगर ईवी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है इसकी कीमत 12.49 लाख से 13.64 लाख रुपए के बीच है रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 306 किलोमीटर है। जिसे आप वर्तमान में भारत में खरीद सकते हैं।

Tata Tiago ev

टाटा टिऐगो इलेक्ट्रिक कार कुल दो बैट्री पैक विकल्प के साथ आती है इसमें एक 19.2 KWH की क्षमता का बैट्री पैक होता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24 KWH की बैटरी का पैक होता है जो कि क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक ड्राइविंग का रेंज देती है इसकी कीमत 8.70 लाख रुपए से लेकर 12.4 लाख रुपए के करीब है।

MG COMET EV

एमजी मोटर्स ने अप्रैल महीने में इंडियन बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार एमजी कॉमेट को पेश किया था। कंपनी की तरफ से भारत में पेश की जाने वाली यह दूसरी कार है। इससे पहले MG EZS को पेश किया गया था ,एमजी मोटर इस कार में 17.3 kwh की क्षमता का बैट्री पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41 bhp की पावर और 110 nm का टारक जनरेट करने में सक्षम है।

कंपनी का दावा है की यह कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलेगी 3.3 kw चार्जर से इसकी बैटरी को चार्जिंग में लगभग 7 घंटे का समय लगता है । इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से लेकर 9.98 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

read more

गेहूं, चीनी और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT की रैड, मिला 100 करोड़ से ज्यादा का कैश

x

Leave a Comment