Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने शुक्रवार को निवेशकों को 5% का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। इस दमदार मुनाफे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट में टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।
Tata Power News in Hindi
टाटा ग्रुप के दिग्गज कंपनी टाटा पावर के शेयर में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट कहना है कि टाटा मोटर्स का स्टॉक शेयर धारकों के बेल्थ डबल कर चुका है।
टाटा पावर का मार्केट कैप 1,33,038 करोड़ रुपए है। वहीं इसकी डिविडेंड 0.48 प्रतिशत है। टाटा पावर का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इसके इंडस्ट्री पीई और पीई रेश्यो एकदम परफेक्ट है। टाटा पावर के स्टॉक में 46.86% प्रमोटर की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को बताता है। इसके अलावा 27.82 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स की और 9.51प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Tata Power Share Price Target
UBS ने टाटा पावर स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 510 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।
HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
Tata Power Share Price
टाटा पावर का शेयर शुक्रवार को 21.35 अंक या 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ था। टाटा पावर का 52 वीक हाई 464 रुपए है जो कि इसमें शुक्रवार को बनाया था और 52 वीक लो 219 रुपए रहा है।
Tata Power Share Price History
टाटा पावर ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 7%, 1 महीने में लगभग 3%, 1 साल में 100% और 3 साल में 262% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर टाटा पावर स्टॉक के पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेश को 613% का शानदार रिटर्न दिया है।
SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट
Tata Power Ltd के बारे में
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Leave a Reply