Three M Paper Boards IPO: बोर्ड बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

Three M Paper Boards IPO

Three M Paper Boards IPO: थ्री एम पेपर बोर्ड्स का आईपीओ 12 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक 16 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Three M Paper Boards IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Three M Paper Boards IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता देगी पेपर बोर्ड्स बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। पेपर बेस्ड डुप्लेक्स बोर्ड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी थ्री एम पेपर बोर्ड्स का आईपीओ 12 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार 16 जुलाई 2024 को बंद होगा।

Three M Paper Boards कंपनी इस आईपीओ के जरिए 39.83 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 57.72 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Three M Paper Boards IPO Price

थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपए से 69 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 रुपए का निवेश करना होगा।

RVNL Order Book 2024: Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, मिल सकता है शानदार रिटर्न!

Three M Paper Boards IPO Allotment

थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर गुरुवार, 18 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वही जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाएं उन्हें शुक्रवार, 19 जुलाई, 2024 को रिफंड दे दिया जाएगा।

Three M Paper Boards IPO Listing

थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को होगी। आपको बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। और थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ एक SME आईपीओ है। इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।

श्री हितेंद्र धनजी शाह, श्री प्रफुल्ल हितेंद्र शाह और श्री रुशब हितेंद्र शाह कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

 

Britannia Industries Share Price Target: 2 साल में डबल हो जाएगा आपका पैसा, नोट कर ले टारगेट प्राइस

Three M Paper Boards IPO GMP

इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Three M Paper Boards IPO GMP आज 11 रुपए पर है। यानि की पहले ही दिन निवेशकों को 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 80 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

Three M Paper Boards Ltd 

थ्री एम पेपर बोर्ड्स लिमिटेड की शुरुआत 1989 में हुई थी। यह कंपनी खाद्य और पेय पदार्थ, फार्मास्यूटिकल्स, सौंदर्य प्रसाधन और उपभोक्ता वस्तुओं सहित विभिन्न उद्योगों में पैकेजिंग के लिए उच्च क्वालिटी के कागज आधारित डुप्लेक्स बोर्ड प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की आपूर्ति घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में करती है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Comments

One response to “Three M Paper Boards IPO: बोर्ड बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!”

  1. X22Dop Avatar
    X22Dop

    Hey people!!!!!
    Good mood and good luck to everyone!!!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *