WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trent Share Price: तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है ये स्टॉक, चेक करें टारगेट प्राइस!

Trent Share Price Target: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Trent के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Trent News in Hindi 

ग्लोबल मार्केट मजबूत है। Flls की लगातार 16 दिनों की खरीदारी पर ब्रेक लगा है। कल भी कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स को मिलाकर 8000 करोड़ रुपए की दमदार खरीदारी की गई। इन सभी सेंटीमेंट के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज ‘स्टॉक ऑफ द डे’ में Trent को चुना है। टेंट के फ्यूचर में बाय करने की सलाह दी है, जबकि बीएसई को कैश में खरीदना है।

Trent का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है, कंपनी का मार्केट कैप 2,44,362 रुपए हैं और डिविडेंड 0.05% है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा trent के स्टॉक में 56% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के स्टॉक में 37% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है, इसके अलावा 28% विदेशी निवेशकों की और 22% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

Trent Share Price Target

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा ग्रुप के शेयर Trent को बाय करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करने के लिए 6820 पर स्टॉपलॉस और 6940 का पहला, 6965 रुपए का दूसरा और 6985 का तीसरा टारगेट प्राइस बताया है।

मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 8100 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और कहा है कि यह स्टॉक अगले कुछ दिनों में बंपर रिटर्न दे सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BHEL Share Price: तगड़ा रिटर्न देगा ये महारत्न PSU Stock, अभी Buy करने का है अच्छा मौका

Trent Share Price

Trent का शेयर आज 287.40 अंक या 4.18% की बढ़त के साथ 7157.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। Trent का 52 वीक हाई 7,170 रुपए और 52 वीक लो 1,945 रुपए रहा है।

Trent Share Price history

Trent स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 33% और पिछले 1 साल में 256 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक में पिछले 5 सालों में 1,456 % का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

कंपनी के बारे में

ट्रेंट कंपनी भारत में आम लोगों के लिए परिधान, जूते, सामान, खिलौने, खेल आदि प्रोडक्ट्स बनती है और व्यापार करती है। यह वेस्टसाइट, ‘लैंडमार्क’ जुडियो के माध्यम से संचालित होती है।

Paramatrix Technologies IPO: कमाई करने का अच्छा मौका अभी बाकी है तीन दिन, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment