WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

Trident Share Price Target: ट्राइडेंट ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 516% का शानदार रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस भी बताया है।

Trident News in Hindi

ट्राइडेंट के स्टॉक ने लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज 19 जुलाई को बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। बजट से पहले ही निवेशकों ने प्रॉफिट बुक कर लिया है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान में बंद हुए। तो इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ट्राइडेंट का मार्केट कैप 19151 करोड रुपए हैं। ट्राइडेंट के स्टॉक में 73.29% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है. इसके अलावा 24.12% रिटेल निवेशकों की और 2.63% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस के हिस्सेदारी है।

Trident Share Price Target

ट्राइडेंट के स्टॉक में आज 1% की गिरावट देखने को मिली।इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट में ट्राइडेंट के स्टॉक के लिए पहला 49 रुपए और दूसरा 57 रुपए टारगेट प्राइस बताया है।

Infosys Share Price Target: गिरते बाजार में रॉकेट बना शेयर, रखे नजर

Trident Share Price

ट्राइडेंट का शेयर आज 0.58 अंक या 1.54% की गिरावट के साथ 36.98 पर बंद हुआ है। ट्राइडेंट का 52 वीक हाई 52.90 रुपए और 52 वीक लो 31.7 रुपए रहा है। स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 0.96% है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trident Share Price History

ट्राइडेंट ने पिछले 1 साल में 12%, 3 साल में लगभग 111% और 5 साल में 516% का रिटर्न दिया है। वहीं ट्राइडेंट के स्टॉक में एक हफ्ते में 2%, एक महीने में 5% की गिरावट देखने को मिली है।

Trident Ltd के बारे में

Trident Ltd एक भारतीय कंपनी है। जो कपड़ा, कागज, धागा और रसायन बनाने का काम करती है। यह कंपनी टेरी टॉवल का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया के सबसे बड़े होम टैक्सटाइल निर्माताओं में से एक है।

Chambal Fertilisers Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, 522 रुपए पर जा सकता है चंबल फर्टिलाइजर्स

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment