WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

Trom Industries IPO: सोलर कंपनी ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से खुला है और निवेशकों के लिए सोमवार, 29 जुलाई तक खुला रहेगा। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल में Trom Industries IPO GMP, Date, Price Allotment Listing आदि के बारे में जानते हैं।

Trom Industries IPO

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला है। और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार को 29 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ट्राॅम इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  और कंपनी इस आईपीओ में 27.28 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Trom Industries IPO Price

ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए से 115 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्होंने 276000 का निवेश करना होगा।

Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

Trom Industries IPO Allotment

ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग डिलीट मैनेजर है, जबकि केफिन  टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर्स सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

Trom Industries IPO Listing

Trom इंडस्ट्रीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को होगी। जिग्नेश पटेल और पंकज पवार कंपनी के प्रमोटर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई को एंकर निवेशकों से 8.93 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Trom Industries IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹115 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 230 रुपए पर हो सकती है।

Trom Industries Ltd के बारे में

ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन 2011 में हुई थी। ट्रॉम इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक सोलर EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सिस्टम, इंडस्ट्रियल सोलर पावर प्लांट्स, ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट्स और सोलर स्ट्रीट लाइट में विशेषज्ञता रखती है. 

Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment