Tunwal E-Motors IPO: कल से खुल रहा है 115 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

Tunwal E-Motors IPO

Tunwal E-Motors IPO: टुनवाल ई-मोटर्स का आईपीओ 15 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 18 जुलाई, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 115 करोड रुपए जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में कुछ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत भी जारी किए जाएंगे।आज हम इस आर्टिकल में Tunwal E-Motors IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

Tunwal E-Motors IPO Review

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टुनवाल ई-मोटर्स का आईपीओ सोमवार, 15 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार,18 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. टुनवाल ई-मोटर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 115.64 करोड रुपए जुटाना चाहती है.

इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी इस आईपीओ में 138.5 लाख नए शेयर जारी करेगी। जिसकी कीमत से 81.72 करोड रुपए है. 33.93 करोड रुपए के 57.5 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

IPO Open Date सोमवार 15 जुलाई 2024
IPO Close Date गुरुवार 18 जुलाई 2024
Price Band  ₹59 प्रति शेयर
Lot Size 2000 शेयर
Fresh Issue 13,850,000 शेयर
Basis of Allotment शुक्रवार 19 जुलाई 2024
Listing Date मंगलवार 23 जुलाई 2024
Face Value ₹2 प्रति शेयर
Issue Type Fixed Price Issue IPO
Listing At NSE, SME

Tunwal E-Motors IPO Price

टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,000 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज दो लॉट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 रूपये का निवेश करना होगा।

Sati Poly Plast IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी भी बाकी है दो दिन

Tunwal E-Motors IPO Allotment

टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 19 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. टुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के शेयरों के फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टुनवाल ई-मोटर्स एक SME आईपीओ है.

Tunwal E-Motors IPO Listing

टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME पर मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को होगी। झूमरमल पन्नाराम तुनवाल, अमितकुमार पन्नाराम माली और झूमरमल पन्नाराम तुनवाल एचयूएफ कंपनी के प्रमोटर है.

Prizor Viztech IPO: 12 तारीख को खुलने जा रहा है सुरक्षा और निगरानी करने वाली कंपनी का आईपीओ

Tunwal E-Motors IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Tunwal E-Motors IPO GMP 25 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 42% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 84 रुपए पर हो सकती है। आपको बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

Tunwal E-Motors Ltd के बारे में

टुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 2018 में हुई थी. यह एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है, जो उच्च गुणवत्ता के इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण और वितरण में माहिर है. इस कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोकल मार्केट में 23 से अधिक अलग-अलग प्रकार के मॉडल पेश किए हैं. 19 राज्यों में कंपनी के पास 256 से अधिक डीलरों का नेटवर्क है जो ग्राहकों को रखरखाव, बैटरी मैनेजमेंट, डायग्नोस्टिक्स, सेफ्टी चेक्स जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं.

Disclaimer

Bharat times कर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *