United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें! -

United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!

United Cotfab IPO: उच्च क्वालिटी का ओपन एंड यार्न बनाने वाली कंपनी United Cotfab का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जून 2024 को खुलेगा और 19 जून 2024 को बंद होगा।

आज हम इस आर्टिकल में United Cotfab IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

United Cotfab IPO

यूनाइटेड काॅटफैब लिमिटेड कंपनी 36.29 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 51.84 लाख नए शेयर जारी करेगी। यूनाइटेड काॅटफैब का आईपीओ 13 जून 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक 19 जून 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

IPO Open Date 13 जून, 2024
IPO Close Date 19 जून, 2024
Price Band ₹70 प्रति शेयर
Lot Size 2000 शेयर
Fresh Issue 5,184,000 shares
Basis of Allotment 20 जून, 2024
Listing Date 24 जून, 2024
Face Value ₹10 प्रति शेयर
Issue Type Fixed Price Issue IPO
Listing At BSE, SME

United Cotfab IPO Price

यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज दो लाॅट है, जिसकी राशि 280,000 रुपए हैं।

United Cotfab IPO एक एसएमई आईपीओ है।

United Cotfab IPO Listing

यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 20 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ की लिस्टिंग 24 जून, 2024 को BSE और SME पर होगी।

Ixigo IPO: आ गया है ट्रैवल कंपनी का आईपीओ, जाने प्राइस बैंड, लाॅट साइज, लिस्टिंग, GMP सहित पूरी डिटेल्स

यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा निवेश को के लिए आरक्षित किया गया है।

श्री निर्मल कुमार मंगल चंद मित्तल और श्री गगन निर्मल कुमार मित्तल कंपनी के प्रमोटर हैं।

बिलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनाइटेड आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि पूर्वा शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटी है।

United Cotfab IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ आज ₹15 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 21% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 85 रुपए पर हो सकती हैं।

United Cotfab Ltd के बारे में

यूनाइटेड काॅटफैब लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2015 में हुई थी। यह कंपनी कपड़ा उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले ओपन एंड यार्न का निर्माण करती है।

इसके क्लाइंट में टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स, गवर्नमेंट एक्सपोर्ट्स और डिसटीब्युटेड शामिल है।मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के अहमदाबाद के तालुका में है।

कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023 में 3305.32% की वृद्धि के साथ 64.05 लाख रुपए रिवेन्यू रहा था।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top