Upcoming IPO 2024: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, 2024 में आ रहे हैं आईपीओ दमदार -

Upcoming IPO 2024: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, 2024 में आ रहे हैं आईपीओ दमदार

Upcoming IPO 2024: साल 2024 में आ गए हैं इन कंपनियों के आईपीओ, कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार। 2024 में कंपनियां आईपीओ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रुपए जुटाना चाहती है। इन आईपीओ में निवेश कर आप बंपर कमाई कर सकते हैं। तो आइए हम जानते हैं कि 2024 में कौन-कौन से कंपनी अपना आईपीओ जारी कर रही है।

Upcoming IPO 2024 in Hindi

साल 2023 में अब तक जितने भी आईपीओ आए थे, उनमें ज्यादातर पैसे लगाने वाले निवेशक फायदे में ही रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 90% मेंनबोर्ड आईपीओ में निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है। अगर आप पिछले साल किसी कारणवश आईपीओ में निवेश नहीं कर पाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। साल 2024 में कई कंपनियों के आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं। इनमें से कुछ कंपनियां ओला इलेक्ट्रिक, स्विग्गी, ओयो, फर्स्टक्राइ, फोनपे, और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज है।

upcoming ipo 2024 list

कंपनियाँ (Companies) सेक्टर (Sector)
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) वाहन और वाहन सेवाएँ (Transportation)
अवफ़िस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड (Awfis Space Solutions Limited) व्यावसायिक स्थान (Commercial Real Estate)
यूनिकॉमर्स (Unicommerce) ई-कॉमर्स (E-commerce)
 आकाश एजुकेशनल सर्विसेज  एजुकेशनल इंस्टीट्यूट 
फ़ोनपे (PhonePe) डिजिटल भुगतान (Digital Payments)
स्विगी (Swiggy) ऑनलाइन खाद्य सेवाएँ (Online Food Delivery)
फ़र्स्टक्राई (FirstCry) बच्चों के उत्पाद (Children’s Products)
टाटा प्ले (Tata Play) मनोरंजन (Entertainment)
एथर एनर्जी (Ether Energy) नवीनतम ऊर्जा स्रोत (Renewable Energy)
कैनरा रोबेको एएमसी (Canara Robeco AMC) निवेश (Investment)
ईबिक्सकैश (EbixCash) डिजिटल वित्तीय सेवाएँ (Digital Financial Services)
इंडीजीने (IndiGo) हवाई यात्रा (Aviation)
ओरावेल स्टेज़ (OYO) होटल और होमस्टे (Hospitality)
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) बीमा (Insurance)
टीबीओ टेक (TBO Tech) ism)

 

Read More

Jyoti CNC Automation IPO: आ गया है नए साल का पहला आईपीओ, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार

2023 में आए थे इतने IPO

साल 2023 में शेयर बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार एसएमई सेक्शन में 173 आईपीओ और मैन बोर्ड सेगमेंट में 52 आईपीओ आए थे। इनमें से ज्यादातर की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई थी। टाटा ग्रुप के कंपनी का आईपीओ लगभग दो साल बाद आया था। पिछले साल मेंनबोर्ड के आईपीओ ने मिलकर पूरे साल के दौरान बाजार से लगभग 50,000 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाबी हासिल की।

Upcoming IPO 2024: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ

साल 2024 में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। ईवी कंपनी ने बीते दिनों सेबी के पास आईपीओ ड्राफ्ट जमा किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के जरिए 700 से 800 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है।

Upcoming IPO 2024: स्विगी आईपीओ

सॉफ्ट बैंक समर्थित फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने हाल ही में एक अरब डॉलर के पब्लिक इश्यू के लिए बैंकर्स का चुनाव किया है। साल 2023 के आखिर में आईपीओ में काफी तेजी देखने को मिली थी। यह ट्रेंड 2024 में भी देखने को मिल सकता है। घरेलू और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का मजबूत निवेश इसे सपोर्ट करेगा। ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप बायस भी अपने ट्यूशन बिजनेस आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के आईपीओ के जरिए इस साल एक अरब डॉलर की रकम जुटाना चाहता है।

Upcoming IPO 2024: फर्स्टक्राइ आईपीओ

ओम्नीचैनल रिटेलर फर्स्टक्राइ ने भी आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है। फर्स्टक्राइ कंपनी ने महिंद्रा ग्रुप और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम पहले से शेयरहोल्डर है। कंपनी 2022 में ही आईपीओ लाने की तैयारी में थी, लेकिन बाजार की उथल-पुथल के चलते कंपनी ने योजना कैंसिल कर दी थी। यह कंपनी आईपीओ से 500 से 600 मिलियन डॉलर जुटाने के प्रयास में है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Read More

Hit And Run New Law: क्या है नया ‘हिट एंड रन’ कानून, पूरे देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे हैं चक्का जाम
Dividend stocks 2024: इन 10 कंपनियों ने Stock Split, Bonus share और Dividend देने का किया ऐलान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top