USA VS Pakistan: icc की रिपोर्ट के अनुसार आज पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। आईसीसी मेंस t20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में आज भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे USA VS Pakistan का मैच होगा। आईए जानते हैं कि पाकिस्तान बनाम अमेरिका का मैच कौन जीतेगा ?
USA VS Pakistan T20
आज 6 जून को भारतीय समय अनुसार रात 9:00 बजे अमेरिका और पाकिस्तान का 11वां मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान बनाम अमेरिका का मैच डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पहला मैच होगा। हाल ही के दिनों में अमेरिका ने कई बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है, परंतु अबकी बार आईसीसी के रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
USA VS Pakistan pitch Report
अमेरिका vs पाकिस्तान का मैच ग्रैंड प्रियरी मैदान में खेला जाएगा जो की बल्लेबाजी के लिए एक शानदार पिच रही थी। वही नेपाल vs नीदरलैंड वाले मैच का स्कोर कम रहा था लेकिन ओवरऑल यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी देखने को मिली है। इस मैदान पर दो मैच हुए हैं दोनों ही मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है।
Catch highlights from #TeamUSA’s @Amul_Coop first practice at the Grand Prairie Stadium for the @ICC @T20WorldCup! 🏏🔥#T20WorldCup | #WeAreUSACricket 🇺🇸 pic.twitter.com/CTRfirQMXv
— USA Cricket (@usacricket) May 28, 2024
T20 Match Free Mein kaise dekhen
अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अब अपने मोबाइल फोन पर फ्री में t20 मैच देख सकते हैं। जी हां, जिओ सिनेमा ऐप और disney+ हॉटस्टार पर PAK vs USA t20 मैच फ्री में दिखाएं जाते हैं।
USA VS Pakistan T20 Match: Playing
United States Of America | Pakistan |
---|---|
स्टीवन टेलर | मोहम्मद रिजवान |
मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर) | बाबर आज़म (कप्तान) |
एंड्रीस गौस | उस्मान खान |
आरोन जोन्स | फखर जमान |
कोरी एंडरसन | इफ्तिखार अहमद |
नितीश कुमार | शादाब खान |
हरमीत सिंह | आज़म खान (विकेट कीपर) |
शैडली वैन शल्कविक | नसीम शाह |
जसदीप सिंह | हारिस रऊफ |
अली खान | अबरार अहमद |
सौरभ नेत्रवलकर | शाहीन अफरीदी |
Leave a Reply