WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?

Utssav Cz Gold Jewels IPO: उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स आईपीओ आज से सदस्यता के लिए खुला है। और निवेशक इस आईपीओ में 2 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Utssav Cz Gold Jewels IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Ut Cz Gold Jewels IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 2 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 69.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 63.18 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Utssav Cz Gold Jewels IPO Price

उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 104 रुपए से 110 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

IDFC First Bank Share Price Target: कुछ ही दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

Utssav Cz Gold Jewels IPO Allotment

उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Utssav Cz Gold Jewels IPO Listing

उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 7 अगस्त, 2024 तय की गई है।

कंपनी के प्रमोटर

श्री पंकज कुमार एंच जगावत, श्री शशांक भंवरलाल जगावत और श्री राकेश शांतिलाल जगावत कंपनी के प्रमोटर है।

च्वाइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

ईपीओ का उद्देश्य

उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ ने 30 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 19.80 करोड रुपए जुटाए है।

Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

Utssav Cz Gold Jewels IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ जीएमपी आज 55 रुपए है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 50% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 165 रुपए पर हो सकती है।

Utssav Cz Gold Jewels Ltd के बारे में

उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी। यह कंपनी 18 कैरेट, 20 कैरेट और 22 कैरेट सीजेड गोल्ड ज्वेलरी का डिजाइन, निर्माण, बिक्री और निर्यात करता है। कंपनी अंगूठियां, झुमके, पेंटेड, कंगन, हार, घड़ियां और ब्रोच जैसे प्रोडक्ट्स बनती है।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment