WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Winny Immigration IPO में निवेश करने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगा घाटा

Winny Immigration IPO: विनी इमीग्रेशन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून 2024 को खुलेगा और निर्देशक इस आईपीओ में 24 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में winny Immigration IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Winny Immigration IPO Date

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दे कि विनी इमीग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। विनी इमीग्रेशन का आईपीओ गुरुवार, 20 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 24 जून 2024 को बंद होगा।

विनी इमीग्रेशन कंपनी इस आईपीओ के जरिए 9.13 करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं ,और कंपनी 6.52 लाख नए शेयर जारी करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IPO Open Dateगुरुवार 20 जून 2024
IPO Close Dateसोमवार 24 जून 2024
Price Band140 रुपए प्रति शेयर
Lot Size1000 शेयर
Fresh Issue652,000 शेयर
Basis of Allotmentमंगलवार 25 जून 2024
Listing Dateगुरुवार 27 जून 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue TypeFixed Price Issue IPO
Listing AtNSE SME

Winny Immigration IPO Price

विनी इमीग्रेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 280,000 रुपए हैं।

Aasaan Loans IPO: आसान लोन्स आईपीओ में निवेश करने से पहले जाने कुछ जरूरी बातें!

Winny Immigration IPO Allotment

विनी इमीग्रेशन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 25 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं बुधवार 26 जून को रिफंड दिया जाएगा।

इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड विनी इमीग्रेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

EnNutrica IPO: 20 तारीख को खुलने जा रहा है यह आईपीओ,जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Winny Immigration IPO Listing

विनी इमीग्रेशन आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार,27 जून 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Winny Immigration IPO GMP 

इन्वेस्टरगेन की रिपोर्ट के अनुसार विनी इमीग्रेशन आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹49 पर कारोबार कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 35% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 189 रुपए पर हो सकती है।

Winny Immigration and Education Services Ltd के बारे में

विनी इमिग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना सन 2008 में हुई थी। यह कंपनी वीजा परामर्श व्यवसाय यानी कि विजा कंसल्टेंसी बिजनेस में शामिल है। कंपनी वीजा गाइडेंस, इमीग्रेशन, असिस्टेंट और डॉक्यूमेंट सर्विसेज प्रदान करती है। यह कंपनी अध्ययन, ट्रैवल, वर्क, बिजनेस और माइग्रेशन उद्देश्य के लिए व्यक्तियों की सहायता करती है।

कंपनी आईपीएस से जुटाए गए फंड का उपयोग भारत में नए ऑफिस बनाने, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करने, ऋण का पूनर्भुगतान, बॉन्डिंग और विज्ञापन सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य और सार्वजनिक निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment