Stock Market: आज शेयर बाजार में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड हाई छुआ और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Market kaisa rahega आईए जानते हैं कि 13 September ko Market Kaisa Rahega।
Stock Market
शेयर बाजार में आज 12 सितंबर को कारोबार के आखिरी घंटे में शानदार तेजी देखने को मिली। सुबह कारोबार की शुरुआत लाल निशान में हुई, परंतु अंत में बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. आज सबसे ज्यादा बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में निफ्टी 470.45 अंक या लगभग 2% की बढ़त के साथ 25,388.90 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 1439.75 अंक या 1.70% की बढ़त के साथ 82,962.71 पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ़्टी 1.50% की बढ़त के साथ 51,772.40 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जोमैटो, भारतीय एयरटेल, एनटीपीसी, अदानी पावर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ओएनजीसी, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, टाटा स्टील, इंडियन ऑयल सिप्ला, गेल, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि कोलगेट, अदानी ग्रीन एनर्जी और एवेन्यू सुपरमार्ट्स टॉप लूजर्स रहे हैं।
13 September ko Market Kaisa Rahega
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी नए ऊंचाइयों पर बंद हुए हैं। ग्लोबल मार्केट में तेजी से भी निवेशकों का सेंटीमेंट हावी रहा। ग्लोबल लेवल पर अब ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ गई है। अब इस तेजी का अगला चरण भारत के महंगाई आंकड़े और IIP डेटा से प्रभावित होगा। वहीं कॉर्पोरेट की कोर अर्निंग्स के भी सितंबर तिमाही में बेहतर रहने के अनुमान है।
रेलीकेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार लगभग 2% की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। हालांकि कारोबार के दौरान अधिकतर समय सुस्ती देखने को मिली। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार तेजी आई और सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी के लिए अब 25550 से ऊपर जाने की उम्मीद है। वही नीचे की ओर 24,900 से 25,150 की रेंज में मजबूत सपोर्ट है। कुल मिलाकर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कल शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।