Category: शेयर मार्केट

  • ₹4 के इस Penny Stock को खरीदने टूट पड़े निवेशक, 5% का लगा अपर सर्किट, कल क्या होगा?

    ₹4 के इस Penny Stock को खरीदने टूट पड़े निवेशक, 5% का लगा अपर सर्किट, कल क्या होगा?

    Evexia Lifecare Share Price: 4 रुपए के पैनी स्टॉक में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट देखने को मिला है। यह स्टॉक 4.20 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया है और 52 वीक हाई भी बनाया है। आईए जानते हैं कि यह पैनी स्टॉक निवेशकों को कितना रिटर्न दे सकता है।

    Evexia Lifecare News

    पेनी स्टाॅक इवेक्सिया लाइफकेयर के शेयर में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट देखने को मिला। कंपनी के शेयर ने आज 4.20 रुपए के इंट्राडे हाई पर 52 वीक हाई बनाया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 121% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

    इवेक्सिया लाइफकेयर ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने विट्टल की मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 6.10.2024 को विट्टल के मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ टर्म शीट एग्जीक्यूट की है। इवेक्सिया लाइफकेयर फाइलिंग के अनुसार डील 35 करोड़ रुपए में हुई है।

    विट्टल मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड इवेक्सिया लाइफकेयर के द्वारा अधिग्रहित की जा रही इकाई डायग्नोस्टिक सेंटर के व्यवसाय में लगी हुई है। इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड फार्मास्यूटिकल डिजाइन और लाइफ केयर प्रोडक्ट्स के भी निर्माण व्यापार में लगी हुई है।

    Zodiac Energy Share Price: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 154.27 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, 5% का लगा अपर सर्किट

    Evexia Lifecare Share Price

    इवेक्सिया लाइफकेयर का स्टॉक आज 9 अक्टूबर, को 0.20 रुपए या 5% के अपर सर्किट के साथ 4.20 पर बंद हुआ है। इवेक्सिया लाइफकेयर ने आज बुधवार को 4.20 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है और इसका 52 वीक लो 1.55 रुपए रहा है।

    Evexia Lifecare Share Price History

    इवेक्सिया लाइफकेयर ने पिछले हफ्ते 8% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 24% और 1 साल में 136% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    शॉर्ट टर्म में जबरदस्त रिटर्न देंगे ये 4 Multibagger Stocks, नोट करें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस

    Evexia Lifecare Ltd के बारे में

    इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड एक रासायनिक प्रोडक्ट्स का व्यापार करने वाली कंपनी है। यह कंपनी पेट्रोकेमिकल डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट बनाती है, जैसे की- विशेष तेल, विशेष रसायन, पेट्रोलियम सल्फेट, औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए सॉल्वेंट्स।

  • Zodiac Energy Share Price: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 154.27 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, 5% का लगा अपर सर्किट

    Zodiac Energy Share Price: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 154.27 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, 5% का लगा अपर सर्किट

    Zodiac Energy Share Price: इंस्ट्रक्शन कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे अहमदाबाद नगर निगम से 154.27 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज 8 अक्टूबर को यह स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 575.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

    Zodiac Energy News

    बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Zodiac Energy ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे अहमदाबाद नगर निगम से 154.27 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 310% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Zodiac Energy Order Book

    एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जोडिएक एनर्जी को अहमदाबाद नगर निगम से गुजरात राज्य में ग्रिड से जुड़ी 30 मेगावाट के ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिश्निंग के लिए बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें 5 साल के लिए इंस्टॉलेशन ऑपरेशन और मेंटेनेंस और लीज/ सबलीज शामिल है। जिसका कुल मूल्य 154.27 करोड़ रुपए है। कंपनी को यह आर्डर अगले 18 महीनों के अंदर पूरा करना है।

    शॉर्ट टर्म में जबरदस्त रिटर्न देंगे ये 4 Multibagger Stocks, नोट करें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस

    Zodiac Energy Share Price

    जोडिएक एनर्जी का स्टॉक आज मंगलवार को 27.40 रुपए या 5% के अपर सर्किट के साथ 575.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जोडिएक एनर्जी का 52 वीक हाई 816.50 रुपए और 52 वीक लो 125 रुपए रहा है।

    जोडिएक एनर्जी का मार्केट कैप 877 करोड़ रुपए है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक में 70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 26% रिटेल निवेशकों की और 2% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Zodiac Energy Share Price History

    Zodiac Energy में पिछले एक हफ्ते में 9%, दो हफ्ते में 10%, एक महीने में 14% और 3 महीने में 28% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 34%, इस साल अब तक 164% का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में स्टॉक में 311% और 2 साल में 267% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने 6091% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

    त्योंहार के सीजन में ये स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया 110 रुपए का टारगेट

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • त्योंहार के सीजन में ये स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया 110 रुपए का टारगेट

    त्योंहार के सीजन में ये स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया 110 रुपए का टारगेट

    SpiceJet Share Price: आगे त्योहारों का सीजन आ रहा है और इसी सीजन के बीच कुछ ऐसे स्टॉक है जो निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाले हैं। SpiceJet के शेयर को एक्सपर्ट ने टेक्निकल पिक के रूप में चुना है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह त्योहार के शुभ अवसर पर 70 से 75% का तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    SpiceJet News In Hindi

    शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में सभी स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। यह बिकवाली निवेशकों को अच्छे शेयर्स को निचले स्तर पर खरीदने का सुनहरा मौका देती है। जिस तरह क्रूड का भाव लंबे समय से डाउन ट्रेंड में है और आने वाले समय में यह 75 से $80 प्रति बैरल की रेंज में बने रहने की उम्मीद है।

    सस्ता क्रूड एयरलाइन कंपनियों के लिए काफी फायदे का सौदा होता है। स्पाइजेट एक एसी कंपनी है जो सालों की क्राइसिस के बाद बाहर निकालने की तैयारी कर रही है। इस स्टॉक को एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है।

    Shiv Texchem IPO: इस दिन खुलेगा 101 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें गिरते बाजार में कैसी होगी लिस्टिंग

    SpiceJet Share Price Target

    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने फेस्टिवल पिक के तौर पर स्पाइजेट शेयर में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह इंडस्ट्री इस समय तेजी में ट्रेड कर रही है। क्रूड के भाव में अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है और इसी बीच कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे होते जा रहे हैं। टेक्निकल आधार पर स्टॉक में भी खरीद का अच्छा मौका बन रहा है। स्टॉक में ₹60 की रेंज में आकर रीवर्सल देखा जा रहा है और यह नई तेजी का संकेत दे रहा है।

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि टेक्निकल और फंडामेंटल्स आधार पर यह शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है। आने वाले कुछ महीनों में यह स्टॉक 110 रुपए के लेवल को पार कर सकता है। यानी की मार्केट एक्सपर्ट में SpiceJet स्टॉक के लिए ₹110 का टारगेट प्राइस बताया है और मौजूदा भाव से स्टॉक 70 से 75% का तगड़ा रिटर्न देगा। अगर इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिलती है तो निवेशकों को 54 रुपए पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह होगी।

    SpiceJet Share Price

    SpiceJet का स्टॉक शुक्रवार को 2.79 अंक या 4.25% की गिरावट के साथ 62.79 रुपए पर बंद हुआ है। स्पाइसजेट का 52 वीक हाई 79.90 रुपए और 52 वीक लो ₹34 रहा है।

    गिरते बाजार में खरीदारी का अच्छा मौका, इन Steel Stocks में दिखेगी तूफानी तेजी, आपका पोर्टफोलियो रहेगा हरा भरा

    SpiceJet Share Price History

    स्पाइसजेट के स्टॉक ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच भी निवेशकों को 7% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 70% और इस साल अब तक 3% का रिटर्न दिया है।

    SpiceJet के बारे में

    SpiceJet की स्थापना 1994 में एयर टैक्सी प्रदाता मोदीलुफ्ट के रूप में हुई थी। यह एक भारतीय बजट एयरलाइन है। इसका मुख्यालय गुड़गांव में है। स्पाइसजेट कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा बन चुकी है। स्पाइसजेट केवल एक यात्री वर्ग के अनुसार बने विमान का ही संचालन करती है।

  • Shiv Texchem IPO: इस दिन खुलेगा 101 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें गिरते बाजार में कैसी होगी लिस्टिंग

    Shiv Texchem IPO: इस दिन खुलेगा 101 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें गिरते बाजार में कैसी होगी लिस्टिंग

    Shiv Texchem IPO: शिव टेक्सकेम आईपीओ 8 अक्टूबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 10 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। आइए जानते हैं कि बाजार के इस भरी उतार-चढ़ाव में यह आईपीओ निवेशकों को कितना प्रॉफिट दे सकता है।

    Shiv Texchem IPO Review

    शिव टेक्सकेम आईपीओ मंगलवार, 8 अक्टूबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। शिव टेक्सकेम कंपनी इस आईपीओ के जरिए 101.35 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 61.06 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Shiv Texchem IPO Price

    शिव टेक्सकेम आईपीओ का प्राइस बैंड 158 रुपए से 166 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 265,600 रुपए का निवेश करना होगा।

    गिरते बाजार में खरीदारी का अच्छा मौका, इन Steel Stocks में दिखेगी तूफानी तेजी, आपका पोर्टफोलियो रहेगा हरा भरा

    Shiv Texchem IPO Allotment

    शिव टेक्सकेम आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 11 अक्टूबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें सोमवार, 14 अक्टूबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Shiv Texchem IPO Listing

    शिव टेक्सकेम आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 15 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।

    विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शिव टेक्सकेम आईपीओ का बुक रनिंग मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Shiv Texchem IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, शिव टेक्सकेम आईपीओ जीएमपी आज 40 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 24% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 206 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    विकास पवनकुमार, हेमांशु एस. चोखानी, पवनकुमार सांवरिया रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड और हेमांशु सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

    इस Railway PSU Stock के लिए गुड न्यूज़, ₹283 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीनों में निवेशकों का पैसा किया डबल

    Shiv Texchem Ltd के बारे में

    शिव टेक्सकेम लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी। यह कंपनी हाइड्रोकार्बन आधारित द्वितीय और तृतीय रसायनों का आयात और वितरण करती है। कंपनी एसिटाइल, अल्कोहल, एरोमेटिक्स, नाइट्राइल, मोनोमर्स, ग्लाइकोल्स फेनोलिक, कीटोन्स और आइसोसाइनेट्स प्रोडक्ट्स परिवार के हाइड्रोकार्बन आधारित रसायनों का आयात और वितरण करती है, जो पेंट और कोटिंग्स, प्रिंटिंग स्याही, एग्रोकेमिकल्स, स्पेशलिटी पॉलीमर्स, फार्मोकोलॉजिकल्स और औद्योगिक स्पेशलिटी केमिकल्स जैसे उद्योगों के एक विस्तृत श्रृंखला के लिए महत्वपूर्ण कच्चे माल और फीडस्टॉक है।

    कंपनी इन रसायनों को अंतरराष्ट्रीय निर्माता और आपूर्तिकर्ताओं से खरीदनी है और उन्हें घरेलू उद्योग में वितरित करती है और निर्माता को पर्याप्त और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करती है। कंपनी इन रसायनों को चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया, कुवैत, कतर, अमेरिका, नीदरलैंड, बेल्जियम और इटली सहित कई देशों से प्राप्त करती है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए।
  • आज Market में आ सकती है जबरदस्त गिरावट, ये है 3 बड़े फैक्टर्स, लग सकता है लोअर सर्किट

    आज Market में आ सकती है जबरदस्त गिरावट, ये है 3 बड़े फैक्टर्स, लग सकता है लोअर सर्किट

    3 Oct Market Prediction: ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है। ईरान की ओर से इसराइल पर लगभग 180 मिसाइल दागी गई है। इससे तनाव काफी बढ़ गया है और इसका असर क्रूड ऑयल की कीमतों पर देखने को मिला है। तो वही सेबी ने फ्यूचर एंड ऑप्शन को लेकर नए नियम जारी किया है। इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए 3 अक्टूबर को बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है।

    3 Oct Market Prediction

    लगातार दो दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है और अब आगे मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि तीसरे दिन, 3 अक्टूबर को भी बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती हैं। आखिरकार शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग को लेकर नए नियम जो लागू कर दिए गए हैं। यह नियम 20 नवंबर से जारी होंगे और वही इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और इस बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों पर भी असर दिखाई दे रहा है।

    SEBI New Rules

    सेबी ने फ्यूचर एंड ऑप्शन के लिए नए नियम जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि हर एक्सचेंज की एक हफ्ते में एक वीकली एक्सपायरी होगी। वीकली एक्सपायरी घटाने का नियम 20 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा। 1 फरवरी से ऑप्शन बायर से अपफ्रंट प्रीमियम लिया जाएगा। कैलेंडर स्प्रेड बेनिफिट भी 1 फरवरी को खत्म होगा।

    इस Railway PSU Stock के लिए गुड न्यूज़, ₹283 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीनों में निवेशकों का पैसा किया डबल

    अब इंडेक्स डेरिवेटिव कांट्रैक्ट का मूल्य 5 लाख से बढ़कर 15 लाख रुपए कर दिया गया है। 1 अप्रैल से इंट्राडे पोजिशन लिमिट की निगरानी होगी। एक्सपायरी के करीब शॉर्ट पोजीशन पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त ELM लगेगा और इस नियम को भी 20 नवंबर को लागू किया जाएगा।

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में गिरावट आने के पीछे कई बड़े ट्रिगर्स हो सकते हैं जैसे- अमेरिकी बाजारों में गिरावट, इजरायल ईरान युद्ध, कच्चे तेल में अचानक से बढ़ोतरी, FIIs का चीन में शिफ्ट होना ऐसे कई बड़े ट्रिगर्स है जिन पर निवेशकों को फोकस रखना चाहिए।

    ईरान इजरायल की जंग

    इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से दुनिया में चिंता बढ़ती जा रही है। इसी के साथ ग्लोबल मार्केट में भी हलचल मच गई है। ईरान ने इसराइल पर लगभग 180 मिसाइल दागते हुए ताबड़तोड़ हमला किया है। जिसके बाद तनाव और अधिक बढ़ गया है।

    अगर दोनों देशों के बीच जंग बढ़ती है तो निवेशक रियल एस्टेट जैसे सोना, चांदी, लैंड और अन्य चीजों में निवेश की और बढ़ेंगे जिससे मार्केट में मुनाफा वसूली होने से गिरावट आ सकती है। वही व्यापार प्रभावित होने से असेट की कमी से बाजार में जोखिम बढ़ सकता है। युद्ध बढ़ने के आशंका से अमेरिका के मार्केट में पहले से ही गिरावट देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में गिरावट आने पर भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

    गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

    Crude Oil में जबरदस्त तेजी

    मंगलवार रात को ईरान ने इसराइल पर मिसाइल दाग दी थी जिसके बाद क्रूड ऑयल के दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। क्रूड ऑयल के दाम 5% बढ़ गए हैं। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में 5% की उछाल आई और यह 2.7% की गिरावट के बाद 71 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया है। ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ चुका है।

    क्रूड ऑयल में तेजी के बीच ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस और केआरबीएल जैसी कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है। परंतु क्रूड ऑयल में तेजी मार्केट में गिरावट का संकेत है।

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। हमारे द्वारा किसी भी निवेशक को शेयर खरीदने बेचने की सलाह नहीं दी जाती है। निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले।

  • 2 October Market Open: 2 अक्टूबर को मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद, जाने पूरी डिटेल्स!

    2 October Market Open: 2 अक्टूबर को मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद, जाने पूरी डिटेल्स!

    2 October Market Open: 2 अक्टूबर बुधवार को ‘गांधी जयंती’ के शुभ अवसर पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? आइए जानते हैं।

    2 October Market Open

    हमारे भारत देश में सभी त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से बनाया जाता है और लगभग सभी बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है। कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बाजार खुलेगा या नहीं या 2 October Market Open Or Closed.

    क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद है?

    कल बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई जाएगी। गांधी जयंती पर देश भर में आधिकारिक छुट्टी होती है और शेयर बाजार में सभी बड़े त्यौहार व दिवस के कारण बाजार बंद रहते हैं। गांधी जयंती पर कल 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहने वाला है।

    शेयर बाजार में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, करेंसी डेरिवेटिव और इंट्रेस्ट डेरिवेटिव में कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे त्यौहार भी आ रहे हैं। हालांकि दिवाली में मुहूर्त ट्रेडिंग पर कुछ घंटे के लिए शेयर बाजार खुला रहता है।

    कल 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों बंद रहने वाले हैं। यानी कि शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।

    Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत

    आज कैसा रहा शेयर बाजार?

    भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 13.95 अंक या 0.5% की गिरावट के साथ 25,796.90 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 33.49 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 84,266.29 हुआ है। वहीं बैंक निफ़्टी 0.10% की गिरावट के साथ 52,922.60 रुपए पर बंद हुआ है।

    इन दिनों पर एशियन स्टॉक मार्केट रहेंगे बंद

    आपको बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में एशिया के ज्यादातर बाजार बंद ही रहेंगे। 2 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ चीन में राष्ट्रीय दिवस को इस हफ्ते सेलिब्रेट किया जाएगा, जिस वजह से चीन का शेयर बाजार बंद रहेगा और इसके अलावा एशिया का एक और मार्केट हांगकांग आज 1 अक्टूबर को बंद था।

    गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

  • Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत

    Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत

    Shakti Pumps Bonus Share: सोलर पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स के स्टॉक में सोमवार को 5% का अपर सर्किट देखने को मिला है। इस स्टॉक में जबरदस्त खरीददारी के पीछे बोनस शेयर का ऐलान है। कंपनी एक शेयर पर 5 बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Shakti Pumps Bonus Share News

    सोमवार को गिरते बाजार में भी सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स के स्टॉक में 5 % का अपर सर्किट देखने को मिला। शक्ति पंप्स ने निवेशकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को प्रत्येक 1 शेयर पर 5 शेयर फ्री में दिये जाएंगे।

    कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 7 अक्टूबर 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें कंपनी 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान करेगी। बीएसई पर सोमवार को स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 4295.45 रुपए पर बंद हुआ है। शक्ति पंप्स के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।

    read more गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

    बोनस शेयर क्या है?

    बोनस इश्यू एक वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेरहोल्डर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा काॅस्ट के अतिरिक्त शेयर जारी करती है। शेयर आमतौर पर किसी शेरहोल्डर के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के अनुपात में दिए जाते हैं। यानी की बोनस शेयर का लाभ उठाने के लिए निवेशक के पास उस कंपनी के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले होना जरूरी है।

    Shakti Pumps Share Price

    शक्ति पंप्स का स्टॉक सोमवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 4270.65 रुपए पर बंद हुआ था। शक्ति पंप का 52 वीक हाई 5075.45 रुपए और 52 वीक लो 843 रुपए रहा है।

    Shakti Pumps Share Price History

    शक्ति पंप्स इंडिया ने निवेशकों को पिछले हफ्ते 6% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में स्टॉक में 4.5% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 6 महीने में इसमें 222% और इस साल अब तक 317 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 396% का शानदार रिटर्न दिया है। यह 2 साल में 723%, 3 साल में 514% से ज्यादा उछल चुका है और पिछले 5 सालों में 1364% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

    read more Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट

    Shakti Pumps India के बारे में

    शक्ति पंप्स इंडिया की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। इस कंपनी का पंप इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनती है। डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है। यह कंपनी जो सोलर पंप बनती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है। यह काफी सस्ता भी है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है। इन पंप में फ्यूल काॅस्ट नहीं है। ऑपरेशन लाइफ भी काफी लंबा है। यह इको फ्रेंडली और इजी टू ऑपरेट एंड मेंटेंन भी होता है और कंपनी को लगातार प्रॉफिट भी हो रहा है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

    गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

    Bank Stock To Buy: शेयर बाजार में सोमवार 30 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली थी। इसी गिरावट के बीच Federal Bank के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली। बैंकिंग शेयर लगभग 1.7% की तेजी के साथ बंद हुए। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Federal Bank News

    घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली थी। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी लगभग 1.5% की भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसी गिरावट वाले बाजार में प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक में अच्छी तेजी देखने को मिली और बैंकिंग शेयर लगभग 1.7% की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

    Federal Bank के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 82% बाय रेटिंग दी है। फेडरल बैंक के फंडामेंटल्स मजबूत है और कंपनी का मार्केट कैप 47441 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.62% है।

    फेडरल बैंक के स्टॉक में 33.79% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 28.64% विदेशी निवेशकों की और 26.17% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    read more Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट

    Federal Bank Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट नोमूरा ने फेडरल बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 240 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। 30 सितंबर को यह स्टॉक 196 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23% की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    मार्केट एक्सपर्ट नोमूरा ने कहा है कि बैंक ‘वैल्यू’ से क्वालिटी पर शिफ्ट हो रही है। डिपॉजिट और एसेट क्वालिटी पर फेडरल बैंक ने आउटपरफॉर्म्ड किया है। यह स्टॉक के लिए यह एक मजबूत बूस्ट होगा।

    Federal Bank Share Price

    फेडरल बैंक का स्टॉक सोमवार को 196.73 रुपए पर बंद हुआ था। फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 206 रुपए और 52 वीक लो 137.25 रुपए रहा है।

    read more ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

    Federal Bank Share Price History

    फेडरल बैंक के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेश को 5% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में यह 33% से ज्यादा उछल चुका है और इस साल अब तक लगभग 25% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में 134% और 5 साल में 116% का रिटर्न दिया है।

  • Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj Market Girne ka Karan

    aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

    और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

    ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

    लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Aaj market girne ka Karan

    साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

    इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

    आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

    4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

    share market girne ka reason
    share market girne ka reason

    इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

    शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

    शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

    जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

    मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

    • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
    • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
    • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
    • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
    • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

    market girne ka Karan today

    शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

  • Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट

    Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट

    Today Stocks To Buy: मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 5 ऐसे स्टॉक बताए हैं जो कि निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने वाले है। आइए इन 5 स्टॉक्स के नाम के साथ-सा स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस के बारे में भी जानते हैं।

    Today Stocks To Buy

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल सेंटीमेंट का घरेलू शेयर बाजारों पर सोमवार को असर देखने को मिलेगा। इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स लोंग टर्म के लिए चुने गए हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 5 स्टॉक्स चुने हैं जो कि निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देंगे। इनमें निवेशकों को अगले 1 साल में 26% का जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है। यह पांच स्टॉक है- Ambuja Cement, HDFC Life, Varun Beverages, Power Grid और Titan.

    Ambuja Cement

    Motilal Oswal ने Ambuja Cement के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए ₹800 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को यह स्टॉक 632 रुपए पर बंद हुआ था और मौजूदा भाव से स्टॉक में 26% का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    read more ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

    HDFC Life

    Motilal Oswal ने HDFC Life के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने HDFC स्टॉक के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को एचडीएफसी लाइफ का स्टॉक 773 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Varun Beverages

    Motilal Oswal ने Varun Beverages के स्टॉक को बाय करने के सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 740 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार 27 सितंबर को यह स्टॉक 610 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 21% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Titan Company

    Motilal Oswal ने Titan कंपनी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 4150 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार 27 सितंबर को टाइटन कंपनी का स्टॉक ₹3816 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 9% के शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    Power Grid Corporation

    Motilal Oswal ने Power Grid Corporation के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 425 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को यह स्टॉक 354 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

    ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

    Energy Stock: Asian Energy Services को रविवार को बाजार बंद होने के बाद एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के दम पर स्टॉक में आज सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में 130% का शानदार चरण दिया है।

    Asian Energy Services News

    एनर्जी सेक्टर की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज ने जानकारी दी है कि रविवार को कंपनी को एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एशियाई एनर्जी सर्विसेज कंपनी को महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) से 82 करोड़ रुपए का नया वर्क ऑर्डर मिला है।

    एशियन एनर्जी का मार्केट कैप 1502 करोड़ रुपए हैं। इस Energy Stock में 61% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 36.52% रिटेल और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है। जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी ना के बराबर है।

    Asian Energy Order Book

    एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को जानकारी देते हुए बताया है कि उसे मिशन अन्वेषण के तहत राजस्थान बेसिन में 4300 LKM के 2D Seismic (भूकंप) डेटा अधिक ग्रहण के लिए ऑयल इंडिया से बड़ा ऑर्डर मिला है। कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 82 करोड़ रुपए है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 18 महीनों में पूरा करना है और आज की तारीख में कंपनी का कुल ऑर्डर बुक लगभग 1000 करोड़ रुपए है।

    तूफानी तेजी दिखेगी इस Auto Stock में, एक्सपर्ट ने दिया ₹300 का टारगेट

    Asian Energy Share Price

    एशियन एनर्जी का स्टॉक शुक्रवार को 2.16% की बढ़त के साथ 367.05 रुपए पर बंद हुआ। इस एनर्जी स्टॉक का 52 वीक हाई 444.15 रुपए और 52 वीक लो 160.35 रुपए रहा है।

    Asian Energy Share Price History

    एशियाई एनर्जी स्टॉक ने पिछले हफ्ते 2 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 106% का रिटर्न दिया है। वहीं लॉन्ग टर्म रिटर्न की बात करें तो स्टॉक ने 3 साल में 143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 10% की गिरावट देखने को मिलीं।

    Asian Energy Services Ltd के बारे में

    एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड एक तेल और गैस क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है। यह कंपनी तेल क्षेत्रों के लिए संचालन और रखरखाव सेवाएं, भूमि और कुओं की भूकंपीय सेवाएं देती है। एशियन एनर्जी अपस्ट्रीम तेल सेगमेंट में एंड-टू-एंड सेवाएं देने वाली कंपनियों में से एक है। एशियन का भूकंपीय सेवा प्रदान करने का सबसे लंबा इतिहास माना जाता है। तथा यह 24 वर्षों से अधिक समय से सेवाएं प्रदान कर रहा है।

    Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।