Stock Market: US फेड बैठक से पहले बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है तो ऐसे में kl Market kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 18 September ko Market kaisa rahega.
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद हल्की तेजी के साथ बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 83,079.66 रुपए पर बंद हुआ है। निफ़्टी 34.88 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 25,418.55 रुपए पर बंद हुआ है। आज 1713 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 2,236 शेयरों में गिरावट आई और 190 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में आज हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, अदानी ग्रीन एनर्जी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, ओएनजीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अदानी पावर टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि पंजाब नेशनल बैंक, जोमैटो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईआरएफसी, पावर फाइनेंस, टाटा मोटर्स कोल इंडिया, टाटा स्टील और टीवीएस मोटर्स टॉप लूजर्स रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी रियलिटी में 0.6% की बढ़त देखने को मिली। निफ़्टी कंज्यूमर ड्यूरोबल्स और निफ़्टी ऑटो में 0.5 से 0.3% की बढ़त देखने को मिली दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया में सबसे अधिक गिरावट आई। जबकि निफ़्टी पीएसयू और निफ़्टी मेटल में 0.6 से 0.4% की गिरावट देखने को मिली।
18 September ko Market kaisa rahega
निवेशकों की नजर US फेड की बैठक पर टिकी हुई है। निवेशक जानना चाहते हैं कि US फेड की बैठक के बाद 18 सितंबर को बाजार की चाल कैसी रह सकती है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि भारतीय बाजार में US फेड के द्वारा दर कटौती की उम्मीद से प्रेरित होकर तेजी दिखाई है। लेकिन बाजार अर्थव्यवस्था और दर कटौती पर फेड की बैठक पर नजर लगाए हुए हैं। इसके अलावा मजबूत संस्थागत निवेश ने घरेलू बाजार को मजबूती देना जारी रखा है। बाजार का ओवर और ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है की निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के आसपास कंसोलिडेटेड होता रहा। यहां ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस देखने को मिला है। निफ्टी में आगे एक साफ दिशा दिखाई दे रही है। निफ्टी के लिए 25,350 पर मजबूत सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे गिरने से पुट ऑप्शन राइटिंग की पोजीशन समाप्त हो सकती है। इसमें निफ्टी में 25000 की ओर करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 25,500 के आसपास है। अगर निफ्टी इस रेंज को पार कर जाता है तो उसमें मजबूत तेजी देखी जा सकती है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा है कि आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के लिए 25,350 से 25,300 पर सपोर्ट है, जबकि सेंसेक्स के लिए 82,900 से 82,700 पर सपोर्ट है। जब तक बाजार इस लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी 25,500 से 25,650 पर जाने की उम्मीद है और सेंसेक्स 83,400 से 83,800 तक जा सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कल बाजार की दिशा US फेड की बैठक के नतीजों पर टिकी हुई है।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।