Stock Market: शेयर बाजार में आज गुरुवार को लगातार छठे दिन बढ़त देखने को मिली। 22 अगस्त को बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी पूरे दिन हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दिए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते है कि 23 August ko market kaisa rahega.
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज बाजार में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली है तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. आज 2,456 शेयर में तेजी देखने को मिली। 1509 शेयर में गिरावट आई और 90 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 41.30 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 2,4811.50 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 81,053.19 रुपए पर बंद हुआ है. वही बैंक निफ्टी 0.7% की बढ़त के साथ 50,985.70 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज गोदरेज कंज्यूमर, टीवीएस मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी ,हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ,मारुति सुजुकी ,टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान युनिलीवर टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी, टाटा मोटर्स, विप्रो, एनटीपीसी, ओएनजीसी और जोमैटो टॉप लूजर्स रहे हैं।
Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस
अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो पावर इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जबकि फार्मा, ऑयल, ऐंड, गैस, ऑटो, आईटी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दूसरी और बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियलिटी, टेलीकॉम में 0.5 से 1.4% की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5% की बढ़त दर्ज हुई।
23 August ko Market kaisa Rahega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली और निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निफ्टी में आगे 24 850 से 25000 का स्तर देखने को मिल सकता है और गिरावट आने पर निफ्टी के लिए 24,720 पर सपोर्ट रहेगा।
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी आज सपाट नोट पर खुला और दिनभर कंसोलिडेटेड होते हुए 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। ओवरली मूवमेंट इंडिकेट में एक नेगेटिव क्रॉसओवर के साथ-साथ एक नेगेटिव डायवर्जेंस भी है। निफ्टी में लॉन्ग टर्म में सावधानी बरतने की जरूरत है। बाजार का ओवर ओल ट्रेंड साइडवेज बना हुआ है। इसके कंसोलिडेशन की रेंज 24,200 से 24,900 है।
Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!
बैंक निफ्टी में पिछले कारोबारी स्तर के दूसरे भाग में तेजी देखने को मिली। यह अपने अहम डेली मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इसके अलावा डेली मोमेंट इंडिकेटर में भी पॉजिटिव क्रॉसओवर है, जो कि अच्छा संकेत देता है। बैंक निफ़्टी अब शॉर्ट टर्म में 51500 से 51900 की ओर बढ़ सकता है। लॉन्ग टर्म पोजीशन के लिए 50,400 पर स्टॉपलॉस बनाए रखना चाहिए। कुल मिलाकर कल बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.