Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज पूरे दिन एक दायरे में घूमता रहा। स्टॉक में भरपूर एक्शन देखने को मिला। परंतु सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी में ठीक-ठाक तेजी देखने को मिली तो ऐसे में kl Market Kaisa Rehega। आइए जानते हैं की 28 August ko Market kaisa Rahega।
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार आज फिन निफ़्टी एक्सपायरी के दिन एक दायरे में कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी आज रिकॉर्ड हाई के करीब जाकर फिसल गया और अंत में बाजार स्पॉट बंद हुआ है। आज छोटे-मोटे शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega।
आज फार्मा केमिकल शेयर में खरीदारी देखने को मिली। निफ़्टी, बैंक, रियल्टी और आईटी इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। एफएमसीजी एनर्जी और मेटल शेयर में दबाव रहा। सेंसेक्स 14 अंक की बढ़त के साथ 81712 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 2517 रुपए पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 131 अंक के बढ़त के साथ 51279 रुपए बंद हुआ है और मिड कैप 289 अंक के बढ़त के साथ 59220 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 30 शेयर में गिरावट रही और बैंक निफ्टी के बारे में से 6 शेयर में तेजी देखने को मिली।
28 August ko Market Kaisa Rehega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निर्देशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के रेंजबाउड करोबारी स्तर में निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25017.75 रुपए पर बंद हुआ है। मीडिया सेक्टर में आज सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। उसके बाद फार्मा का नंबर रहा। वहीं एफएमसीजी में सबसे ज्यादा गिरावट आई और छोटे-मोटे शेयर में भी कंसोलिडेशन देखने को मिला।
डेली टाइम फ्रेम पर निफ़्टी इंडेक्स में रिकॉर्ड स्तरो के पास डोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न बनाया है जो बुल्स और बीयर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। 25,100 से ऊपर जाने पर निफ्टी में बढ़त देखने को मिल सकती है। दूसरी और 24,800 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा है की जन्माष्टमी के चलते निवेश को भी कम भागीदारी के कारण आज बाजार सपाट बंद हुआ है। कमजोर अमेरिकी बाजार संकेतों और सुस्त एशियाई बाजारों में स्थानीय निवेशकों को अंतिम समय मुनाफा वसूली करने के लिए उकसाया। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी के लिए 24800 पर सपोर्ट है, जबकि 25100 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25300 का स्तर देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि कल बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।