BPCL Dividend News: 2 साल बाद सरकारी कंपनी BPCL ने दिया सबसे बड़ा डिविडेंड -

BPCL Dividend News: 2 साल बाद सरकारी कंपनी BPCL ने दिया सबसे बड़ा डिविडेंड

अगर आप भी शेयर मार्किट में निवेश करते है या निवेश करना चाहते है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है, क्योंकि इस कंपनी ने ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस आर्टिकल में हम डिविडेंड देने वाली इस सरकारी कंपनी के बारे में जानेंगे।

BPCL Dividend News: भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड BPCLने 29 नवंबर 2023 को अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 2 साल बाद यानी सितंबर 2021 के बाद कंपनी की ओर से दिया जा रहा सबसे बड़ा डिविडेंड है।

BPCL Dividend News

शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिला है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर की ओर बढ़ रहे हैं। निफ़्टी इंट्राडे में 20,000 के लेवल को पार कर गया है। और इसमें चुनिंदा शेयर भी अलग-अलग ट्रिगर्स कैसे के साथ चलते हुए जोश भर रहे हैं। ऐसा ही एक PSU सेक्टर का शेयर है, जो की फोकस में है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम में बीपीसीएल का शेयर फॉक्स पर है, क्योंकि आज बुधवार, 29 नवंबर, 2023 को इसकी बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें बीपीसीएल ने अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

अगर आपके पास भी BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED कंपनी के शेयर है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि इसने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। बीपीसीएल कंपनी ने 29 नवंबर को अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर ₹21 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड को लेकर एक्सचेंज में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर, 2023 है।

बोर्ड मीटिंग में लिया गया फैसला

सरकारी तेल रिफाइनर कंपनी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। यह निर्णय आज बुधवार को बोर्ड की बैठक में लिया गया। इस बीच आज बीपीसीएल के शेयरों में 1.07 फ़ीसदी की तेजी देखी गई और यह शेयर 424.50 के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट केप बढ़कर 93,028. 40 करोड़ रुपए हो गया है।

Read More

EXIT POLL LIVE: कहां बनेगी किसकी सरकार विधानसभा चुनाव 2023
कल से खुल रहा है Graphisads Limited IPO, जाने पूरी डिटेल्स
29 नवंबर से खुल रहा है Deepak Chemtex IPO, जाने पूरी डिटेल्स

डिविडेंड क्या होता है

जब किसी कंपनी को अच्छा प्रॉफिट होता है तो वह अपने शेयरहोल्डर को भी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा देती है, इसी हिस्से को डिविडेंड कहा जाता है। डिविडेंड का यह पैसा जिसके पास इस कंपनी के शेयर होल्डिंग में रखे हुए हैं प्रति शेयर के हिसाब से सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर

डिविडेंड स्टॉक – अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर, 2023 तय की गई है रिकॉर्ड डेट का मतलब है केवल वे अकाउंट्स जिनके पास उसे तारीख तक BPCL के शेयर है वह डिविडेंड भुगतान के लिए मान्य होंगे यह डिविडेंड भुगतान 210 % के बराबर है। डिविडेंड का भुगतान 28 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले किया जाएगा।

BPCL Dividend News

कंपनी को हुआ रिकॉर्ड मुनाफा

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बीपीसीएल की ओर से 8501 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया गया। इससे 1 वर्ष पहले समान अवधि में कंपनी ने 304 करोड़ रुपए का नुकसान उठाया था। कंपनी को हुए घाटे के पीछे की वजह बढी हुई कच्चे तेल की कीमतें थी। चालू वित्त वर्ष की सितंबर की माही में कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 9% की गिरावट दर्ज की गई और यह 1.17 लाख करोड रुपए के लगभग थी।

रिकॉर्ड लेवल पर BPCL का स्टॉक

बीएससी पर बीपीसीएल का शेयर 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने इंट्राडे में 426.45 का लेवल टच किया जो की 1 साल का हाई भी है। स्टॉक पिछले 1 महीने में 22% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। साल 2023 में स्टॉक 90 रुपए तक चढ़ा है। आज यानी की 29 नवंबर, 2023 को भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर में 4.15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

1 महीने में 24% की तेजी

बीपीसीएल के शेयर में पिछले कुछ समय से जबरदस्ती देखने को मिल रही है। बुधवार के स्तर में बीपीसीएल का शेयर 0.98% की बढ़त के साथ 428.65% पर बंद हुआ था। वहीं पिछले पांच कार्बन स्तरों में शेयर 8% तक बढ़ चुका है। इसके अलावा पिछले 1 महीने में बीपीसीएल के शेयर ने करीब 24 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। बीते छह महीने में शेयर करीब 19% तक रिटर्न दे चुका है।

अगर हम तिमाही नतीजे की बात करें तो सितंबर तिमाही में बीपीसीएल ने रिफायनिंग सेगमेंट के नेतृत्व में अनुमान से बेहतर नतीजे दर्ज किए। जून तिमाही में रेवेन्यू में 9% की गिरावट आई, जबकि मार्जिन में तिमाही आधार पर 60 आधार अंक के गिरावट आई। तिमाही के लिए सकल रिफायनिंग मार्जिन मौजूद 16.5 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 18.5 करोड़ प्रति बैरल हो गया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने आज अपनी बोर्ड मीटिंग में अपने शेरहोल्डरों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बीपीसीएल की ओर से दिया जा रहा है यह डिविडेंड सबसे बड़ा डिविडेंड है।

FAQ

Q. बीपीसीएल लाभांश 2023 के लिए रिकॉर्ड तारीख क्या है?

Ans. डिविडेंड प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 12 दिसंबर, 2023 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान 28 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले किया जाएगा।

Read More

TCS NEWS: टाटा ग्रुप की कंपनी TCS ने किया शेयर बायबैक का ऐलान

Uttarkashi Tunnel Rescue: देश को बधाई,17 दिन बाद शुभ घड़ी आई, 41 मजदूरों को दोबारा मिली जिंदगी

Rajasthan Assembly Elections 2023: EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top