Shivalic Power Control IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, देखें GMP -

Shivalic Power Control IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, देखें GMP

Shivalic Power Control IPO: इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ सोमवार 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार 26 जून को बंद होगा. आपको बता दे कि आज हम इस आर्टिकल में Shivalic Power Control IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

Shivalic Power Control IPO Review

सोमवार 24 तारीख को एक या दो नहीं बल्कि चार-चार आईपीओ एक साथ आ रहे हैं. उन्हें में से एक आईपीओ शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड का है, जिसमें की पहले ही दिन निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है.

शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 24 जून 2024 को खुलेगा और बुधवार, 26 जून 2024 को बंद होगा। शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ के जरिए कंपनी 64.32 करोड रुपए जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में कंपनी 64.32 लाख नए शेयर जारी करेगी आपको बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है.

IPO Open Date सोमवार, 24 जून 2024
IPO Close Date बुधवार, 26 जून 2024
Price Band ₹95 से ₹100 प्रति शेयर
Lot Size 1200 शेयर
Fresh Issue 6,432,000 शेयर
Basis of Allotment गुरुवार, 27 जून 2024
Listing Date सोमवार, 1 जुलाई 2024
Face Value ₹10 प्रति शेयर
Issue Type बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing At NSE, SME

Shivalic Power Control IPO Price

शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयर का है. रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश दो लॉट है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Mason Infratech IPO: 24 तारीख को खुलने जा रहा है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जाने क्या है GMP?

Shivalic Power Control IPO  Allotment

शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 27 जून 2024 को अलॉट किए जाएंगे. शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ ने 21 जून 2024 को एंकर निवेशको से 18. 29 करोड रुपए जुटाए है.

Shivalic Power Control IPO Listing

शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ की लिस्टिंग एक सोमवार, 1 जुलाई 2024 को NSE और BSE पर होगी। श्री अमित कंवर जिंदल और श्रीमती सपना जिंदल कंपनी के प्रमोटर है.

कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.

Shivalic Power Control IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ की GMP 155 रुपए हैं. यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 155% का मुनाफा हो सकता है. इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 255 रुपए पर हो सकती है.

Shivalic Power Control Ltd 

शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत सन 2004 में हुई थी. यह कंपनी इलेक्ट्रिक पैनल बनती है. इसी के साथ शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड पीसीसी पैनल, आईएमसीसी पैनल, स्मार्ट पैनल, एमसीसी पैनल, डीजी सिंक्रोनाइजेशन पैनल, आउटडोर पैनल, 33 केवी तक के एचटी पैनल, वीएफडी पैनल, पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड, बस डक्ट और एलटी और एचटी एपीएफसी पैनल आदि प्रोडक्ट बनाती है.

Mason Infratech IPO: 24 तारीख को खुलने जा रहा है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जाने क्या है GMP?

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट फरीदाबाद बल्लभगढ़ हरियाणा में स्थित है भारत के अलावा बांग्लादेश नेपाल यंगड़ा नाइजीरिया अल्जीरिया केन्या देश में कंपनी 15 से अधिक इंडस्ट्रियल सेक्टर में पैनल सेवा देती है.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top