Stock Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 10 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद होने में कामयाब हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही नई ऊंचाइयों को छुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 391.26 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 80,351.64 पर बंद हुआ है. निफ़्टी 112.65 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 24,433.20 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 0.27% की बढ़त के साथ 52,568.80 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज मारुति सुजुकी, अदानी पावर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, श्री सीमेंट, आईटीसी, टाइटन कंपनी, सिप्ला, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और कोल इंडिया टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि IRFC, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और इन्फोसिस टॉप लूजर्स रहे हैं.
आईटी और एनर्जी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं. जिसमें ऑटो, एफएमसीजी, हेल्थ केयर और रियल्टी में1-2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए हैं.
KCP Share Price Target: शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
10 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (10 July ko Market kaisa rahega)
मार्केट एक्सपर्ट विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा है कि सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बने रहने की उम्मीद है. निफ्टी के लिए 24,050 और 23,850 के आसपास स्पोर्ट दिखाई दे रहा है. वहीं सेंसेक्स के लिए 79,100 पर तत्काल सपोर्ट है. इस लेवल से नीचे जाने पर गिरावट आ सकती है और सेंसेक्स 78,500 तक गिर सकता है. ऊपर की और निफ्टी के लिए 24,650 और 24,800 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. जबकि सेंसेक्स को 81,000 और उसके बाद 81,800 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
निफ्टी और सेंसेक्स अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, विशेष रूप से 10-डे और 21-डे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा एमएसीडी इंडिकेटर भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से पहले बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ेगी। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है. इससे यह संकेत मिलता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी फायदेमंद हो सकती है.
Nazara Tech Share Price Target: कमाई करने का मौका, मार्केट एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,520 से 24,600 पर रेजिस्टेंस है और 24,340 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है.
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज पॉजिटिव रुझान के साथ खुला और हरे निशान में बंद हुआ है. डेली चार्ट पर निफ्टी 24,400 से ऊपर बंद हुआ है जो दर्शाता है कि अगले कुछ कारोबारी स्तरों में इसमें और तेजी आने की संभावना है. निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24,610 पर रेजिस्टेंस है.
बैंक निफ्टी में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला या 52000 से 53500 के आसपास कारोबार कर रहा है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि बैंक निफ़्टी शॉर्ट टर्म में 53000 की ओर बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.