DB Corp Share Price Target: इस स्मॉल कैप शेयर ने साल भर में लगभग 100% का रिटर्न दिया है| मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp Share में खरीदारी करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है|
DB Corp News in hindi
आज 18 जुलाई को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला, परंतु बाद में बाजार में बढत देखने को मिली| अगर आप भी बाजार में खरीदारी कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह स्टॉक आपके लिए बेस्ट है|मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp में खरीदारी करने की सलाह दी है और शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है| यह शेयर आज 1.49% के गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ है, यानी की खरीदारी का अच्छा मौका है.
DB Corp Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने DB Corp के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है| मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp शेयर के लिए 410 रुपये से 430 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है| मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है| कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी है| कंपनी का मैनेजमेंट भी शानदार है| स्टॉक का पी मल्टीपल 14% है और डिविडेंड यील्ड 3.5 प्रतिशत है|
कंपनी में प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है जो की काफी मजबूत है. कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की 13.34% और रिटेल निवेशकों की 9.99% हिस्सेदारी है|
Reliance Power Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, 5 साल में दिया 621% का रिटर्न
DB Corp Share Price
DB Corp का शेयर आज 5.50 अंक या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ है. DB Corp का 52 वीक हाई 403 रुपए और 52 वीक लो 183 रुपए रहा है| कंपनी के पीई रेटियो और इंडस्ट्री पीई एकदम परफेक्ट है| और कंपनी का मार्केट कैप 6538 करोड़ रुपए हैं|
DB Corp Share Price History
DB Corp कंपनी ने पिछले महीने 13%, 1 साल में लगभग 90%, 3 साल में 226.71% और 5 साल में लगभग 111% का रिटर्न दिया है|वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 5% की गिरावट देखी गई है|
DB Corp Ltd के बारे में
DB Corp लिमिटेड भारत की एकमात्र प्रिंट मीडिया कंपनी है| यह कंपनी प्रिंटिंग, प्रकाशन, रेडियो और डिजिटल का काम करती है| यह कंपनी गुजराती, मराठी, हिंदी में दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित करती है|
NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।