Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी -

Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

Tata Power Share Price Target: टाटा पावर कंपनी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए NHPC से हाथ मिलाया है. तो ऐसे में यह शेयर रॉकेट बन सकता है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है|

Tata Power News In Hindi

टाटा पावर के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को लगभग 518% का रिटर्न दिया है|टाटा पावर कंपनी का मार्केट कैप 1,39,604 करोड रुपए है| टाटा पावर कंपनी में 40.86% हिस्सेदारी प्रमोटर की है| 27.91% रिटेल निवेशकों की और अन्य निवेशकों की 10.19% हिस्सेदारी है.

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर और सरकारी कंपनी एनएचपीसी ने एक बड़ी डील की है. दोनों कंपनियों ने केंद्रीय मंत्रालय और राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए समझौता किया गया है. इससे टाटा पावर और एनएचपीसी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत की गई है.

Vodafone Idea Share Price Target: ₹25 पर जाएगा वोडाफोन आइडिया का शेयर, 1 साल में दिया 127% का रिटर्न

Tata Power Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 490 का टारगेट प्राइस बताया है. टाटा पावर और एनएचपीसी के बीच डील होने के कारण दोनों शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसी बीच टाटा पावर के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी गई है. आज टाटा पावर का शेयर 429 रूपये पर बंद हुआ है, यह खरीद का अच्छा मौका है.

Tata Power Share Price

टाटा पावर कंपनी का शेयर आज 6.95 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 429.95 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा पावर का 52 वीक हाई 464.20 रूपये और 52 वीक लो 216.75 रूपये रहा है.

Tata Power Share Price History

टाटा पावर ने एक साल में लगभग 92%, 3 साल में 250% और 5 साल में 518% का शानदार रिटर्न दिया है. वही टाटा पावर के स्टॉक में पिछले हफ्ते लगभग 2%, 1 महीने में 4% की गिरावट देखने को मिली है.

HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

Tata Power के बारे में

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top