Unicommerce ESolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स! -

Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

Unicommerce eSolutions IPO: यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आइए हम unicommerce eSolutions IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानते हैं।

Unicommerce eSolutions IPO Date

यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ आज से यानी मंगलवार,6 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को बंद होगा। यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ के जरिए कंपनी 276.57 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2.56 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और यह शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

Unicommerce eSolutions IPO Price

यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 138 शेयर का है। डिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,904 रुपए का निवेश करना होगा।

Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

Unicommerce eSolutions IPO Allotment

यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किया जाएंगे और सोमवार 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

Unicommerce eSolutions IPO Listing

यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

कंपनी के प्रमोटर

एसवेक्टर लिमिटेड, स्टारफिश आई प्राइवेट लिमिटेड, कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल कंपनी के प्रमोटर है।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और CLSA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

यूनिकॉमर्स इस सॉल्यूशंस आईपीओ ने 5 अगस्त को एंकर निवेशकों से 124.46 करोड़ रुपए जुटाए है।

Unicommerce eSolutions IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज ₹25 पर है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 23% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 133 रुपए पर हो सकती है।

Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

Unicommerce eSolutions LTD के बारे में

यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2012 में हुई थी। यह एक ई-कॉमर्स सक्षम सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस प्लेटफार्म है, जो ब्रांड, विक्रेताओं और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइड्स के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशन मैनेज करता है। कंपनी व्यवसाययों को सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की एक रेंज ऑफर करती है जिसमें वह ई कॉमर्स ऑपरेशंस को मैनेज कर पाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में एक वेयरहाउस और इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम, एक मल्टी चैनल ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम, एक ओमनी चैनल रिटेल मैनेजमेंट सिस्टम, मार्केट पैलेस के लिए एक सेलर मैनेजमेंट पैनल, लॉजिस्टिक्स ट्रैकिंग और कूरियर अलोकेशन के लिए पोस्ट ऑर्डर सर्विसेज और एक पेमेंट समाधान सिस्टम शामिल है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top