MM Forgings Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक जबरदस्त स्टॉक चुना है, जो आने वाले समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
MM Forgings News in Hindi
आज 16 अगस्त को हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको कहां पैसा लगाना चाहिए यह आप मार्केट एक्सपर्ट से जान सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक अच्छा स्टॉक चुना है, जो कि निवेशकों को दमदार मुनाफा देने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने MM Forgings स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।
MM Forgings के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 2744 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.70% है। इस कंपनी में 56.34% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 30% और म्युचुअल फंड्स की 9% हिस्सेदारी है।
MM Forgings Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने MM Forgings के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस ऑटो एंसिलरी स्टॉक के लिए पहला 690 रुपए और दूसरा 730 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20% है। पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 26-27 प्रतिशत रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 40% रही है। जून 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में यह 24 करोड़ रुपए हो गया है।
Supriya Lifescience Share Price Target: कुछ ही दिनों में ₹578 के पार जाएगा ये Pharma Stock
MM Forgings Share Price
MM Forgings का स्टॉक आज 29.15 रुपए या 5% की बढ़त के साथ 596 पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 729 रुपए और 52 वीक लो 412 रुपए रहा है।
MM Forgings Share Price History
एमएम फोर्जिंग्स के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 8% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 26% का, 3 साल में 52% का और पिछले 5 सालों में लगभग 231% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 9% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
MM Forgings कंपनी के बारे में
एमएम फोर्जिंग्स कंपनी की स्थापना 1946 में हुई थी। यह कंपनी स्टीव फोर्जिंग्स बनती है। पहले यह कंपनी रॉयल एंड फील्ड के रिटेलर्स में से थी और अब धीरे-धीरे ऑटो एंसिलरी सेक्टर में आ गई है। 1974 में कंपनी ने फोर्जिंग्स प्लांट लगाया था। यह कंपनी एग्रीकल्चर कॉम्पोनेंट्स भी बनती है। इसके अलावा कंपनी ने सरकार द्वारा किसी संपत्ति को अपने अधिकार में लिया है, जिसकी वजह से ग्रोथ आई है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।