Osel Devices IPO: ओसेल डिवाइसेज आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यानी कि इस आईपीओ में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Osel Devices IPO Date
ओसेल डिवाइसेज आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी। ओसेल डिवाइसेज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 70.66 करोड़ रुपए जुटाएगी और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 44.16 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
Osel Devices IPO Price
ओसेल डिवाइसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 155 रुपए से 160 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Osel Devices IPO Allotment
ओसेल डिवाइसेज आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन इन्वेस्टर्स को यह आईपीओ मिल जाएगा, उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, को शेयर दिए जाएंगे और जिन्हें नहीं मिलेगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड दिया जाएगा।
Osel Devices IPO Listing
ओसेल डिवाइसेज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर, 2024 तय की गई है। हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ओसेल डिवाइसेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ओसेल डिवाइसेज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है ।
Osel Devices IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, ओसेल डिवाइसेज आईपीओ जीएमपी आज ₹100 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 63% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 260 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
राजेंद्र रविशंकर मिश्रा और ज्योत्सना जवाहर कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस वार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?
Osel Devices ltd के बारे में
ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। यह कंपनी एलईडी डिस्पले सिस्टम और श्रवण यंत्रों की व्यापक रेंज बनाती है। कंपनी विज्ञापन मीडिया, बिलबोर्ड, कॉर्पोरेट बोर्डरूम, प्रस्तुतियां, डिस्प्ले प्रमोशन, कमांड सेंटर और फ्रंट साइन जैसे वाणिज्य उपयोग के लिए सभी प्रमुख घटकों सहित एलईडी डिस्प्ले सिस्टम चलाती है।
आईपीओ का उद्देश्य
ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।
- कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
- कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और
- सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए.
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।