Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 410 करोड़ रुपए जुटाएगी। आर्केड डेवलपर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आज हम इस आर्टिकल में Arkade Developers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.
Arkade Developers IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आज हम ऐसे ही एक आईपीओ के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे। अर्केड डेवलपर्स आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। अर्केड डेवलपर्स कंपनी इस आईपीओ से 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 3.2 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।
Arkade Developers IPO Price
अर्केड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए से 128 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 110 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,080 रुपए का निवेश करना होगा। अर्केड डेवलपर्स के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।
Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!
Arkade Developers IPO Allotment
अर्केड डेवलपर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
अगर आप पहली बार किसी आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं तो अब बता दें कि आईपीओ सभी निवेशकों को नहीं मिलता है, क्योंकि यह लॉटरी सिस्टम की तरह होता है।
Arkade Developers IPO Listing
अर्केड डेवलपर्स आईपीओ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 तय की गई है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड अर्केड डेवलपर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Arkade Developers IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, अर्केड डेवलपर्स आईपीओ जीएमपी आज 48 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 38% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 176 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
श्री अमित मांगीलाल जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्सय के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!
Arkade Developers Ltd के बारे में
अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट विकास कंपनी है। जो मुंबई, महाराष्ट्र में उच्च स्तरीय, जीवन शैली आवासीय विकास पर केंद्रित है। कंपनी आवासीय भवनों का विकास और निर्माण करती है और मौजूदा इमारतों का पुनर्विकास करती है। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात कीजिए 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के राजस्व में 184% की वृद्धि हुई है और कर के बदलाव में 142% की वृद्धि हुई है।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।