Zen Technologies Share Price Target: जे़न टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने पिछले 2 साल में 7 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट में इस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Zen Technologies News in Hindi
भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। इसी बीच डिफेंस सेक्टर में भी दमदार तेजी देखने को मिली है। खासकर इस सेक्टर के मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को लेकर आउटलुक दमदार है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक जैन टेक्नोलॉजीज को खरीदने की सलाह दी है।
जेन टेक्नोलॉजीज का फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 14,539 करोड़ रुपए है। Zen Technologies के स्टॉक में 51 प्रतिशत प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 35% रिटेल और अन्य निवेशकों की और लगभग 6% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Zen Technologies Share Price Target
डोमेस्टिक एनालिस्ट ने जैन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए ₹2200 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 1621 रुपए पर बंद हुआ है। मौजुदा भाव से इस स्टॉक में 35 से 40% की तेजी देखने को मिल सकती है।
Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक
Zen Technologies Share Price
Zen Technologies का स्टॉक आज 12 सितंबर को 8.85 अंक या 0.55% की बढ़त के साथ 1621.25 रुपए पर बंद हुआ है। जैन टेक्नोलॉजीज का 52 वीक हाई 1970 रुपए और 52 वीक लो ₹650 रहा है।
Zen Technologies Share Price History
जैन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 5%, इस साल अब तक 105%, पिछले 1 साल में 110%, 2 साल में 660 प्रतिशत और 3 साल में 700% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में 2647% का शानदार रिटर्न दिया है।
क्या करती है कंपनी?
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों को डिजाइन, विकसित और निर्मित करता है और सीमोओं, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए अकाउंट समाधान प्रदान करने में प्रमुख है। यह कंपनी इंडियन आर्मी के लिए ट्रेनिंग सिमुलेटर को लेकर की-कंपोनेंट बनाती है।
Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।