Dalmia Bharat Share Price: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शुगर सेक्टर के Dalmia Bharat स्टॉक को खरीदने के लिए कहा है। यह स्टॉक निवेशकों को शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Dalmia Bharat News in Hindi
अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक बेस्ट स्टॉक चुना है जो की शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।
डालमिया भारत के फंडामेंटल्स शानदार है। एक्सपर्ट ने बताया है कि स्टॉक का पीई मल्टीपल 14 है और डिविडेंड यील्ड अच्छी है। कंपनी का मार्केट के 3890 करोड रुपए है। कंपनी की पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 8 से 10% है। कंपनी में प्रमोटर्स के शेयर होल्डिंग्स 75% है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के 24% और विदेशी निवेशकों की 1% हिस्सेदारी है।
Dalmia Bharat Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा Dalmia Bharat के स्टॉक में 70% बाय रेटिंग दी गई है और मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक के लिए पहला 570 रुपए और दूसरा 590 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
Dalmia Bharat Share Price
Dalmia Bharat का स्टॉक आज 17 सितंबर को 0.35 अंक या 0.07% के बढत के साथ 480.70 रुपए पर बंद हुआ है। डालमिया भारत का 52 वीक हाई 499 रुपए और 52 वीक लो 338 रुपए रहा है।
Dalmia Bharat Share Price History
डालमिया भारत में निवेशकों को पिछले हफ्ते लगभग 5% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 17% और 3 साल में 12% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने 434% का शानदार रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
Dalmia Bharat मजबूत शुगर कंपनियों में से एक है। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि इस कंपनी का उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में प्लांट है। यह कंपनी शुगर पावर जेनरेशन करती है। डालमिया भारती समूह सीमेंट, रिफ्रैक्टरीज और चीनी जैसे प्रमुख क्षेत्र में काम करती हैं।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।