WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HEG Share Price target: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये स्टॉक, अगले 1 साल में देगा तगड़ा रिटर्न!

HEG Share Price target: US फेड के बैठक से पहले HEG का स्टॉक आज 182 रुपए या 8% की बढ़त के साथ 2290 रुपए पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज ने HEG के स्टॉक के लिए अगले 12 महीनों के लिए टारगेट प्राइस बताया है।

HEG News in Hindi

आज 18 सितंबर को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह के स्तर में मार्केट में रिकॉर्ड हाई बनाया, परंतु बाद में लाल निशान में बंद हुआ। इसी बीच ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्मॉल कैप स्पेस से इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी HEG लिमिटेड के स्टॉक को बाय करने के सलाह दी है।

HEG के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,149 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 1.07% है। इस स्टॉक में 56% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 25% रिटेल निवेशकों की और 10% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

HEG Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने HEG के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक के लिए ₹2520 का टारगेट प्राइस बताया है और अगले 1 साल के लिए अपनी पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। आज यह स्टॉक 8.5% की बढ़त के साथ 2290 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में लगभग 10% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HEG Share Price

HEG लिमिटेड का स्टॉक आज 182.05 अंक या 8.63% की बढ़त के साथ 2290.50 रुपए पर बंद हुआ है। एचईजी का 52 वीक हाई 2743 और 52 वीक लो 1461.90 रुपए रहा है।

HEG के बारे में

HEG Ltd भारत की एक प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है। इसके प्रोडक्शन का 65% से 70% ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट होता है। मध्य प्रदेश में कंपनी के ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड प्रोडक्शन क्षमता 1 लाख टन है। Q1FY25 में कंपनी के परफॉर्मेंस कुछ अच्छे नहीं रहे। रिवेन्यू 572 करोड़ रुपए रहा।

एडजस्टेड कामकाजी मुनाफा 70 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। जिसमें एबिटडा मार्जिन 12.2% रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.6 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्पिल्ट को मंजूरी दी है। यानी ₹10 की फेस वैल्यू का एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू के 5 शेयर में स्पिल्ट किया जाएगा।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment