Senco Gold Share Price Target: शेयर बाजार में ज्वैलरी स्टॉक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसने पिछले 14 महीनों में 4 गुना रिटर्न दिया है। आईए इस स्टॉक के टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Senco Gold News in Hindi
ज्वेलरी सेगमेंट में तगड़ी डिमांड देखी जा रही है। इस सेगमेंट में ऑर्गेनाइज्ड प्लेयर्स का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हाल ही में इस सेगमेंट की कंपनी PN Gadgil jewellers अपना आईपीओ लेकर आई थी, इस आईपीओ में निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। डोमेस्टिक एनालिस्ट एमके ग्लोबल ने इस सेगमेंट के Senco Gold के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
सेनको गोल्ड के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 9948 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.16% है। सेनको गोल्ड के स्टॉक में 68.45% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 13% रिटेल निवेशकों की और विदेशी निवेशकों के 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Senco Gold Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने Senco Gold के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए ₹1600 का टारगेट प्राइस बताया है और मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक आगे आने वाले समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।
Uttam Sugar Share Price Target: ₹430 का लेवल टच करेगा ये शुगर स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा!
Senco Gold Share Price
सेनको गोल्ड का शेयर आज 3.80 रुपए या 0.30% की बढ़त के साथ 1284.60 पर बंद हुआ है। सेनको गोल्ड का 52 वीक हाई 1348.95 और 52 वीक लो 464 रुपए रहा है।
Senco Gold Share Price History
Senco gold का शेयर आज 1284 रुपए पर बंद हुआ है। 14 महीने पहले जुलाई 2023 में इस कंपनी का आईपीओ 317 रुपए पर आया था। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में निवेश किया होगा उनका पैसा 4 गुना हो चुका है। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 16%, 3 महीने में 22%, इस साल अब तक 80% और पिछले 1 साल में 170% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
सेनको गोल्ड सोने, हीरे, चांदी, प्लैटिनम के साथ-साथ बेशकीमती स्टोन ज्वैलरी का कारोबार करती है। यह भारत के प्रमुख ज्वेलरी कंपनियों में से एक है। सेनको गोल्ड के शोरूम देश के 13 राज्य और 96 शहरों में है।
Phoenix Overseas IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया है IPO, जानें पूरी डिटेल्स!
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।