Nalco Share Price Target: ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने नाल्को के स्टाॅक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि नाल्को का स्टॉक आगे तगड़ा रिटर्न देने वाला है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Nalco Share News in Hindi
शेयर बाजार में आज शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 1.5% की तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसी तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने पीएसयू स्टॉक नाल्को में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि एल्युमिनियम के मजबूत कीमतों और कम लागत से कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा।
नेशनल एल्युमिनियम के फंडामेंटल्स शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में 63% बाय रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 33,473 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 2.74% है। नाल्को के स्टॉक में 51% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 19% रिटेल निवेशकों की, 13% म्युचुअल फंड्स की और 10% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Nalco Share Price Target
एंटिक ब्रोकिंग ने नाल्को के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने नाल्को के स्टॉक के लिए 235 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज शुक्रवार को यह स्टॉक 183 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 30% की तेजी देखने को मिल सकती है।
Nalco Share Price
नाल्को का शेयर 20 सितंबर को 1.83 अंक या 1% की बढ़त के साथ 184.03 रुपए पर बंद हुआ है। नेशनल एल्युमिनियम का 52 वीक हाई 209 रुपए और 52 वीक लो 88.60 रहा है।
Nalco Share Price History
नेशनल एल्युमिनियम ने निवेशकों को पिछले हफ्ते 1.7%, पिछले 1 महीने में 7%, पिछले 1 साल में 95% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में कंपनी ने 312.36% का शानदार रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
नाल्को सबसे कम लागत वाले बॉक्साइट, एल्यूमिना, प्रोड्यूसर्स में से एक है और एल्युमिना का एक बड़ा एक्सपोर्टर है। कंपनी सालाना 1.3 मीट्रिक टन एलुमिना और 0.4 मीट्रिक एल्युमिनियम की बिक्री करता है। पिछले 3 वर्षों के उत्पादन के वॉल्यूम से पता चलता है कि यह लगभग पूरी क्षमता पर काम कर रहा है।
Uttam Sugar Share Price Target: ₹430 का लेवल टच करेगा ये शुगर स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा!
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।