Unilex Colours and Chemicals IPO: यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स का आईपीओ 25 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 सितंबर, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Unilex Colours IPO GMP, Unilex Colours IPO review, date, Price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।
Unilex Colours and Chemicals IPO Review
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लगभग सभी निवेशक आईपीओ में निवेश कर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। परंतु आईपीओ सभी निवेशकों को नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम आईपीओ में पैसा लगाना छोड़ दे। बल्कि हमें कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेकर और आईपीओ की पूरी जानकारी प्राप्त कर आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए। जिससे हमें आईपीओ मिलने के चांस पर बहुत ज्यादा हो जाते हैं।
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ बुधवार, 25 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 27 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। यूनिलेक्ट कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 31.32 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 36 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।
Unilex Colours and Chemicals IPO Price
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹82 से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 139,200 रुपए का निवेश करना होगा। वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 278,400 रुपए का निवेश करना होगा।
ICICI Bank Share Price: कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट
Unilex Colours and Chemicals IPO Allotment
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 30 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें मंगलवार, 1 अक्टूबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।
Unilex Colours and Chemicals IPO Listing
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ NSE और SME पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।
Unilex Colours and Chemicals IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ जीएमपी आज ₹0 है। इसका मतलब यह है की यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 87 रुपए पर हो सकती है।
परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मजबूत कंपनी के ipo gmp 0 होते हुए भी वह डबल रिटर्न के साथ लिस्ट हो जाते हैं. मजबूत कंपनी का आईपीओ आने पर संभावना इतनी बढ़ जाती है कि वह निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सके।
कंपनी के प्रमोटर
पुरुषोत्तम बृजलाल शर्मा, नरेंद्र परमेश्वरप्पा कोटेहाॅल, आदित्य शर्मा, मनोज कुमार श्याम सुंदर शर्मा, रोहित कृष्ण कुमार शर्मा और कबीर राधेश्याम शर्मा कंपनी के प्रमोटर है।
WOL 3D India IPO: This IPO Can Give Huge Written On Listing Date
Unilex Colours and Chemicals ltd के बारे में
यूनिलेक्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2001 में हुई थी। यह कंपनी पिगमेंट बनती है। रसायनों का व्यापार करती है और मैन्युफैक्चरर्स फूड कलर्स का निर्माण करती है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काम करते हैं। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो इस वर्ष कंपनी के रेवेन्यू में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
आईपीओ का उद्देश्य
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
- कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए
- कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिएऔर
- मैंने कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए.
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।