Stock Market: 27 सितंबर को करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 26,200 के नीचे बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक सपाट बंद हुए हैं तो ऐसे में Kl Market Kaisa Rahega. आईए जानते हैं कि 30 September ko market Kaisa rahega।
Stock Market
शुक्रवार को शेयर बाजार पूरा दिन साइडवेज रहने के बाद अंत में लाल निशान में बंद हुआ है तो ऐसे में कल kl share Market kaisa rahega। 27 सितंबर को सेक्टोरल इंडेक्स में मिला जुला रुख देखने को मिला। ऑटो, मेंटल, फार्मा, तेल और गैस में 0.5 से 1% की तेजी देखने को मिली, जबकि रियल्टी, बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, टेलीकॉम 0.5-01% की गिरावट आई।
कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 264.27 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 85,571.50 रुपए पर बंद हुआ है और निफ्टी 37 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 26,179 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1900 शेयर में तेजी देखने को मिली। 1878 शेयर में गिरावट आई और 111 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
निफ्टी में आज पावर ग्रिड काॅर्प, भारतीय एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकार्प, अदानी ग्रीन एनर्जी, जोमैटो, नेशनल इंडिया, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और आईटीसी टॉप लूजर्स रहे हैं। जबकि भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल, सिप्ला, पावर फाइनेंस, गेल, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा पावर और कोल इंडिया टॉप गैनर्स रहे है।
सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (Monday Market Prediction)
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा है कि आज शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद, अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के आने से पहले बैंकिंग, रियल्टी और पावर शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली। इस मुनाफा वसूली से बाजार में अगले 2 दिनों की बढ़त का क्रम टूट गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजय कुमार का कहना है कि इस महीने चीन और हांगकांग का अच्छा प्रदर्शन एक बड़ा ग्लोबल मार्केट ट्रेंड है। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि चीन आया प्रोत्साहन पैकेज चीन की अर्थव्यवस्था और इन बाजारों में वैल्यूएशन में सुधार करेगा, जहां भाव अभी सस्ते हैं। इसलिए यह संभव है कि एफआईआई भारत में फिर से बिकवाली करते दिखाई दे सकते हैं। जिससे कि बिकबाली से मिले पैसे का विशेष रूप से हांगकांग बाजार में लगाया जा सके।
Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रेटजी की निदेशक क्रांति बाथिनी ने कहा है कि सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
5paisa के रूचित जैन ने कहा है कि आगे बाजार का फोकस विशेष रूप से अमेरिका और चीन में दरों में कटौती पर और आगामी RBI नीति पर रहेगा। भारत की ग्रोथ और महंगाई वर्तमान में स्थित है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि rbi दरों में कटौती के साथ आगे बढ़ता है या नहीं।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।