Energy Stock: Asian Energy Services को रविवार को बाजार बंद होने के बाद एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के दम पर स्टॉक में आज सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में 130% का शानदार चरण दिया है।
Asian Energy Services News
एनर्जी सेक्टर की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज ने जानकारी दी है कि रविवार को कंपनी को एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एशियाई एनर्जी सर्विसेज कंपनी को महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) से 82 करोड़ रुपए का नया वर्क ऑर्डर मिला है।
एशियन एनर्जी का मार्केट कैप 1502 करोड़ रुपए हैं। इस Energy Stock में 61% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 36.52% रिटेल और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है। जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी ना के बराबर है।
Asian Energy Order Book
एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को जानकारी देते हुए बताया है कि उसे मिशन अन्वेषण के तहत राजस्थान बेसिन में 4300 LKM के 2D Seismic (भूकंप) डेटा अधिक ग्रहण के लिए ऑयल इंडिया से बड़ा ऑर्डर मिला है। कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 82 करोड़ रुपए है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 18 महीनों में पूरा करना है और आज की तारीख में कंपनी का कुल ऑर्डर बुक लगभग 1000 करोड़ रुपए है।
तूफानी तेजी दिखेगी इस Auto Stock में, एक्सपर्ट ने दिया ₹300 का टारगेट
Asian Energy Share Price
एशियन एनर्जी का स्टॉक शुक्रवार को 2.16% की बढ़त के साथ 367.05 रुपए पर बंद हुआ। इस एनर्जी स्टॉक का 52 वीक हाई 444.15 रुपए और 52 वीक लो 160.35 रुपए रहा है।
Asian Energy Share Price History
एशियाई एनर्जी स्टॉक ने पिछले हफ्ते 2 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 106% का रिटर्न दिया है। वहीं लॉन्ग टर्म रिटर्न की बात करें तो स्टॉक ने 3 साल में 143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 10% की गिरावट देखने को मिलीं।
Asian Energy Services Ltd के बारे में
एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड एक तेल और गैस क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है। यह कंपनी तेल क्षेत्रों के लिए संचालन और रखरखाव सेवाएं, भूमि और कुओं की भूकंपीय सेवाएं देती है। एशियन एनर्जी अपस्ट्रीम तेल सेगमेंट में एंड-टू-एंड सेवाएं देने वाली कंपनियों में से एक है। एशियन का भूकंपीय सेवा प्रदान करने का सबसे लंबा इतिहास माना जाता है। तथा यह 24 वर्षों से अधिक समय से सेवाएं प्रदान कर रहा है।
Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।