Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट -

Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट

Today Stocks To Buy: मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 5 ऐसे स्टॉक बताए हैं जो कि निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने वाले है। आइए इन 5 स्टॉक्स के नाम के साथ-सा स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस के बारे में भी जानते हैं।

Today Stocks To Buy

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल सेंटीमेंट का घरेलू शेयर बाजारों पर सोमवार को असर देखने को मिलेगा। इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स लोंग टर्म के लिए चुने गए हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 5 स्टॉक्स चुने हैं जो कि निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देंगे। इनमें निवेशकों को अगले 1 साल में 26% का जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है। यह पांच स्टॉक है- Ambuja Cement, HDFC Life, Varun Beverages, Power Grid और Titan.

Ambuja Cement

Motilal Oswal ने Ambuja Cement के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए ₹800 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को यह स्टॉक 632 रुपए पर बंद हुआ था और मौजूदा भाव से स्टॉक में 26% का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

read more ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

HDFC Life

Motilal Oswal ने HDFC Life के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने HDFC स्टॉक के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को एचडीएफसी लाइफ का स्टॉक 773 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Varun Beverages

Motilal Oswal ने Varun Beverages के स्टॉक को बाय करने के सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 740 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार 27 सितंबर को यह स्टॉक 610 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 21% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Titan Company

Motilal Oswal ने Titan कंपनी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 4150 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार 27 सितंबर को टाइटन कंपनी का स्टॉक ₹3816 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 9% के शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

Power Grid Corporation

Motilal Oswal ने Power Grid Corporation के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 425 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को यह स्टॉक 354 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top