Steel Stocks to Buy: चीन की तरफ से स्टिम्युलस ऐलान के बाद मेटल के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती हैं। इस रिवर्सल में स्टील के स्टॉक में कमाई करने का शानदार मौका है। बड़े ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली और नोमूरा ने खास कर स्टील कंपनियां पर बुलिश राय दी है। इसी के साथ इस सेक्टर के कई शेयरों में खरीदारी करने की भी सलाह दी है।
Steel Stocks News
घरेलू शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता बड़ी गिरावट वाला रहा है। इस हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है तो वहीं गुरुवार को निफ्टी के एक्सपायरी वाले दिन तो बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्सो में गिरावट आई, लेकिन इन सब के बीच कुछ सेक्टर ऐसे भी है जिनमें पॉजिटिव आउटलुक देखने को मिला।
मेटल शेयर ने एक बार फिर से बाउंस बैंक लिया है। ऐसे में यहां पर पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं। बड़े ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली और नामुरा ने खासकर स्टील कंपनियों पर बुलिश राय दी है। साथ ही सेक्टर के कई शेयरों पर खरीदारी करने की भी सलाह होगी। कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने अपना टारगेट प्राइस भी बताया है।
Steel Stocks to Buy
Morgan Stanley ने स्टील कंपनियां के परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा है कि चीन में स्टिम्युलस से सेंटीमेंट में सुधार होगा और मांग बढ़ेगी। घरेलू HRC कीमतें साइडवेज रहने की उम्मीद है। इंपोर्ट और डोमेस्टिक कीमतों के बीच का अंतर खत्म हो रहा है। पिछले साल घरेलू कीमतें 8-9% के प्रीमियम पर थी। Fy26 से मार्जिन रिकवरी आएगी।
Tata Steel Share Price
मार्केट एक्सपर्ट मॉर्गन स्टेनली ने टाटा स्टील के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस में टाटा स्टील के स्टॉक के लिए 175 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। टाटा स्टील का स्टॉक कल गुरुवार को 166.98 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा स्टील का 52 वीक हाई 184 रुपए और 52 वीक लो 114 रुपए रहा है।
JSW Steel Share Price
मॉर्गन स्टेनले ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर की बाय रेटिंग दी है। इस स्टॉक के लिए 1150 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। वहीं मार्केट एक्सपर्ट नोमूरा ने जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए 1220 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने पिछले हफ्ते 3.22% का रिटर्न दिया है। और कल वीरवार को यह स्टॉक 1039.10 रुपए पर बंद हुआ है। जेएसडब्ल्यू स्टील का 52 वीक हाई 1060 रुपए और 52 वीक लो 723 रुपए रहा है।
Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न
Jindal Steel & Power Share Price
शेयर बाजार के जबरदस्त गिरावट के बीच भी स्टॉक ने 1 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए ₹1200 का टारगेट प्राइस बताया है। जिंदल स्टील का 52 वीक हाई 1097 रुपए और 52 वीक लो 581 रुपए रहा है।
ब्रोकरेज फर्म नोमूरा ने जिंदल स्टील एंड पावर के लिए ₹1200 का टारगेट प्राइस बताया है।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। हमारे द्वारा किसी भी निवेशक को शेयर खरीदने बेचने की सलाह नहीं दी जाती है। निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले।