SpiceJet Share Price: आगे त्योहारों का सीजन आ रहा है और इसी सीजन के बीच कुछ ऐसे स्टॉक है जो निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाले हैं। SpiceJet के शेयर को एक्सपर्ट ने टेक्निकल पिक के रूप में चुना है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह त्योहार के शुभ अवसर पर 70 से 75% का तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
SpiceJet News In Hindi
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में सभी स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। यह बिकवाली निवेशकों को अच्छे शेयर्स को निचले स्तर पर खरीदने का सुनहरा मौका देती है। जिस तरह क्रूड का भाव लंबे समय से डाउन ट्रेंड में है और आने वाले समय में यह 75 से $80 प्रति बैरल की रेंज में बने रहने की उम्मीद है।
सस्ता क्रूड एयरलाइन कंपनियों के लिए काफी फायदे का सौदा होता है। स्पाइजेट एक एसी कंपनी है जो सालों की क्राइसिस के बाद बाहर निकालने की तैयारी कर रही है। इस स्टॉक को एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है।
Shiv Texchem IPO: इस दिन खुलेगा 101 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें गिरते बाजार में कैसी होगी लिस्टिंग
SpiceJet Share Price Target
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने फेस्टिवल पिक के तौर पर स्पाइजेट शेयर में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह इंडस्ट्री इस समय तेजी में ट्रेड कर रही है। क्रूड के भाव में अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है और इसी बीच कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे होते जा रहे हैं। टेक्निकल आधार पर स्टॉक में भी खरीद का अच्छा मौका बन रहा है। स्टॉक में ₹60 की रेंज में आकर रीवर्सल देखा जा रहा है और यह नई तेजी का संकेत दे रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि टेक्निकल और फंडामेंटल्स आधार पर यह शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है। आने वाले कुछ महीनों में यह स्टॉक 110 रुपए के लेवल को पार कर सकता है। यानी की मार्केट एक्सपर्ट में SpiceJet स्टॉक के लिए ₹110 का टारगेट प्राइस बताया है और मौजूदा भाव से स्टॉक 70 से 75% का तगड़ा रिटर्न देगा। अगर इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिलती है तो निवेशकों को 54 रुपए पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह होगी।
SpiceJet Share Price
SpiceJet का स्टॉक शुक्रवार को 2.79 अंक या 4.25% की गिरावट के साथ 62.79 रुपए पर बंद हुआ है। स्पाइसजेट का 52 वीक हाई 79.90 रुपए और 52 वीक लो ₹34 रहा है।
SpiceJet Share Price History
स्पाइसजेट के स्टॉक ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच भी निवेशकों को 7% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 70% और इस साल अब तक 3% का रिटर्न दिया है।
SpiceJet के बारे में
SpiceJet की स्थापना 1994 में एयर टैक्सी प्रदाता मोदीलुफ्ट के रूप में हुई थी। यह एक भारतीय बजट एयरलाइन है। इसका मुख्यालय गुड़गांव में है। स्पाइसजेट कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा बन चुकी है। स्पाइसजेट केवल एक यात्री वर्ग के अनुसार बने विमान का ही संचालन करती है।