Multibagger Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। पूरे हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ ही कारोबार करता रहा। बाजार में चारों तरफ बिकवाली देखी गई। अब आगे बाजार की चाल RBI के ब्याज दरों पर फैसला, पश्चिम एशिया के संघर्ष और FPI की गतिविधियों से तर होगी।
Multibagger Stocks To Buy
भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार में चारों तरफ बिकवाली देखी गई। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए चार स्टॉक बताए हैं जिनका नाम है- Piramal Pharma, Schneider Electric, Orient Cement, Triveni Engineering.
आगे शेयर बाजार की चाल RBI के ब्याज दर पर फैसला, पश्चिम एशिया के संघर्ष और FPI की गतिविधियों से तय होगा। परंतु मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए इन स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है और एक्सपोर्ट ने इन स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।
Piramal Pharma Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने फार्मा स्टॉक पिरामल फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस फार्मा स्टॉक के लिए 245 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर 215 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह होगी। पिरामल फार्मा का स्टॉक शुक्रवार को 229.23 रुपए पर बंद हुआ था। पिरामल फार्मा का 52 वीक हाई 243.99 रुपए और 52 वीक लो 87.50 रुपए रहा है।
यह फार्मा स्टॉक मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती है। पहले सीडीएमओ का सेगमेंट जिसमें यह भारत की टॉप 3 कंपनियों में से एक है और ग्लोबली 13 वें नंबर पर आती है। दूसरा हॉस्पिटल सेगमेंट में इनका बड़ा काम है, 6000 हॉस्पिटलों से साझेदारी की हुई है। तीसरा कंज्यूमर हेल्थ केयर सेगमेंट में ऑपरेट करती है।
Read More त्योंहार के सीजन में ये स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया 110 रुपए का टारगेट
Schneider Electric Share Price
मार्केट एक्सपर्ट ने पावर सेक्टर की सर्विसेज देने वाले कंपनी Schneider Electric में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक में 825 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर 775 पर स्टॉप लॉस की सलाह होगी। यह एक स्मार्ट मीटरिंग सर्विसेस प्रोवाइड करवाने वाली दिग्गज कंपनी है। सरकार का फोकस आने वाले 5-6 सालों में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।
यह पावर स्टॉक शुक्रवार को 795.25 रुपए के साथ हरे निशान में बंद हुआ था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 980 रुपए और 52 वीक लो ₹300 रहा है।
Orient Cement Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने बिडला ग्रुप की सीमेंट कंपनी Orient Cement के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है मार्केट एक्सपोर्ट में स्टॉक के लिए 325 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर ₹300 पर स्टॉपलॉस रखना है। ओरियंट सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को लाल निशान में 302.35 रुपए पर बंद हुआ था। ओरिएंट का 52 वीक हाई 369.60 रुपए और 52 वीक लो 170.25 रुपए रहा है।
read more Shiv Texchem IPO: इस दिन खुलेगा 101 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें गिरते बाजार में कैसी होगी लिस्टिंग
Triveni Engineering Share Price Target
विकास सेठी ने शुगर स्टॉक त्रिवेणी इंजीनियरिंग के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 485 का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर 460 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। शुक्रवार को त्रिवेणी इंजीनियरिंग का स्टॉक 462 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 518 रुपए और 52 वीक लो 267.50 रुपए रहा है। यह आईटी ग्रेटेड शुगर कंपनी है। जिसकी 63,000 टन की कैपेसिटी है।