Aarti Pharmalabs Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने लान्ग टर्म के लिए आरती फार्मालैब्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि 1 से 2 साल में यह स्टॉक निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Aarti Pharmalabs News in Hindi
आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इसी तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने लान्ग टर्म के लिए एक फार्मा स्टॉक चुना है। जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने लान्ग टर्म के लिए आरती फार्मालैब्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस शेयर में हर 10% की गिरावट आने पर sip करनी है और निवेशकों को 1 से 2 साल के नजरिए के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।
आरती फार्मालैब्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 5,925 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.40% है। इस फार्मा स्टॉक में 46.46% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। 35% रिटेल निवेशकों की ओर 7% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Travels And Rentals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें पूरी डिटेल्स!
Aarti Pharmalabs Share Price Target
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आरती फर्मालैब्स के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 800, 950 और ₹1100 का टारगेट प्राइस बताया है। और इस स्टॉक को 1 से 2 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।
Aarti Pharmalabs Share Price
आरती फार्मालैब्स का स्टॉक आज 40.7 अंक या 7.11% की बढ़त के साथ 702.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आरती फार्मालैब्स का 52 वीक हाई 721.70 रुपए और 52 वीक लो 371.10 रुपए रहा है।
Aarti Pharmalabs Share Price History
आरती फार्मालैब्स के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 8% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 16%, 1 साल में 74% और पिछले 5 साल में 134% का रिटर्न दिया है।
Aarti Pharmalabs के बारे में
आरती फार्मालैब्स कंपनी जेनरेजिक API और इंटरमीडिएटव्स के बिजनेस में है. Xanthine डेरिवेटिव्स मैन्युफैक्चर करती है. CDMO/CMO सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. कॉन्ट्रैक्टमैन्युफैक्चरिंग करती है. Xanthine में कंपनी का ग्लोबल मार्केट शेयर 15-20 फीसदी है. कंपनी में लगातार घरेलू फंड्स का हिस्सा बढ़ रहा है. जून में DIIs ने हिस्सा 9.97 फीसदी से बढ़ाकर 11.47 फीसदी किया है.
Aeron Composite IPO पहले ही दिन भरा 3 गुना, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग!
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।