Azad Engineering Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म ने आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि एयरोस्पेस कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली इस कंपनी में शानदार रिटर्न मिल सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Azad Engineering News in Hindi
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आजाद इंजीनियरिंग में ग्रोथ की संभावना काफी मजबूत है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने इस साल अपने निवेशकों को लगभग 137% का रिटर्न दिया है।
आजाद इंजीनियरिंग का 20 दिसंबर 2023 को आईपीओ आया था। और 22 दिसंबर तक खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपए से 524 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और उसके बाद यह आईपीओ 28 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 710 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है और आज यह स्टॉक आज 4 सितंबर, 2024 को 1583 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
आजाद इंजीनियरिंग के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,909 करोड़ रुपए हैं। इस स्टॉक में 66% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 21% रिटेल निवेशकों की और 10% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक
Azad Engineering Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 1850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 4 सितंबर को यह स्टॉक 1582 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है।
Azad Engineering Share Price
Azad Engineering का शेयर आज 4 सितंबर को 74.70 अंक या 5% के बढ़त के साथ 1582.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आजाद इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई 2,080 रुपए और 52 वीक लो 642 रुपए रहा है। आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में इस साल निवेशकों को 137% का शानदार रिटर्न दिया है।
इनवेस्टेक ने कहा है कि कंपनी का आईपीओ आने के बाद इस स्टॉक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 710 रुपए पर लिस्ट होने के बाद आज यह शेयर 1583 रुपए पर पहुंच गया है। इसने 100% से अधिक का रिटर्न दिया है।
Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ
क्या करती है कंपनी?
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल ऐंड गैस इंडस्ट्रीज के लिए हाई इंजीनिर्डय प्रेसिजन फोर्ज्ड और मशीन कॉम्पोनेंट्स बनती है। यह कंपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में प्रमु8ख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को सप्लाई करती हैं।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.