Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो सकता है। यह आईपीओ 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आइए आज हम इस आर्टिकल में बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।
Bajaj Housing Finance IPO Date
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए कंपनी 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए के 50.86 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 3000 करोड़ रुपए के 42.86 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।
IPO Open date | सोमवार, 9 सितंबर, 2024 |
IPO Close Date | बुधवार, 11 सितंबर, 2024 |
Face Value | 10 रूपये प्रति शेयर |
Price Band | ₹66 से ₹70 प्रति शेयर |
Lot Size | 214 शेयर |
Listing Date | सोमवार, 16 सितंबर, 2024 |
Basis Of Allotment | गुरुवार, 12 सितंबर 2024 |
Issue type | Book Built Issue IPO |
Listing At | NSE BSE |
Fresh issue | 508,571,429 शेयर |
Bajaj Housing Finance IPO Price
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 214 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,980 रुपए का निवेश करना होगा।
Aditya Ultra Steel IPO: जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!
Bajaj Housing Finance IPO Allotment
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उन्हें 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।
Bajaj Housing Finance IPO Listing
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 रखी गई है।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड , बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड , एक्सिस कैपिटल लिमिटेड , गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड , एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड , जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
Bajaj Housing Finance IPO GMP
इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ जीएमपी आज ₹53 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 75.71% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 123 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
क्या करती है कंपनी?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यह नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज खरीदने और रिनोवेट करने के लिए कस्टमाइज फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करती है. इसके मॉर्टगेज प्रोडक्ट्स में होम लोन, प्रॉपर्टी के विरुद्ध लोन, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग और डेवलपर फाइनेंसिंग शामिल हैं. यह घर खरीदने वालों से लेकर बड़े डेवलपर्स तक, ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को सेवा प्रदान करता है.
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.