Best Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने 5 से 15 दिन के लिए इन 5 शेयरों को BUY करने की सलाह दी है. जैसे कि हम सभी जानते हैं 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश होने से पहले इन पांच शेयरों में जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है.
Best Stocks to Buy
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में मामूली गिरावट के बावजूद मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर रहा. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को 449.88 लाख करोड रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. हाई बाजार में ब्रोकरेज हाउस एक्सेस डायरेक्टर ने 5-15 दिन के नजरिए से इन पांच शेयरों को बाय करने की सलाह दी है. और इनके टारगेट और स्टॉपलॉस भी बताए गए हैं.
Aurobindo Pharma Share Price Target
शुक्रवार को इस फार्मा कंपनी का शेयर 48.90 अंक या 3.90% की बढ़त के साथ 1303 रुपए पर बंद हुआ था. Axis Direct ने Aurobindo Pharma के स्टॉक को BUY करने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 1,350 रुपए है. स्टॉपलॉस 1,280 रुपए है. और शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1,305 है.
Railtel Share Price Target
रिटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर शुक्रवार को 33.25 अंक या 6.83% के बढ़त के साथ 519 रुपए पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस ने Railtel Corporation के स्टॉक को BUY करने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 540 रुपए है. स्टॉपलॉस 510 रुपए है और शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 523 रुपए है.
Bigbloc Construction Bonus Share: कंपनी ने इतिहास का पहला बोनस शेयर देने का किया ऐलान!
Cummins India Share Price Target
Cummins India इंडिया का शेयर शुक्रवार को 69.70 अंक या 1.71% की बढ़त के साथ 4134 रुपए पर बंद हुआ था. Axis Direct ने Cummins India के स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 4,240 रुपए है. स्टॉपलॉस 4,100 है और शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 4,130 रूपये है.
CESC Share Price Target
CESC लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 8.98 अंक या 5.65% की बढ़त के साथ 168 रुपए पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने CESC के स्टॉक पर BUY करने की सलाह दी है. इसका टारगेट 180 रुपए है. स्टॉपलॉस 157 रुपए है और शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 162 – 166 है.
Mishra Dhatu Nigam Share Price Target
Mishra Dhatu Nigam लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 23.70 अंक या 5% के बढ़त के साथ 495 रुपए पर बंद हुआ था. Axis Direct ने Mishra Dhatu Nigam पर BUY करने की सलाह दी है. इसका टारगेट 553 रुपए है. स्टॉपलॉस 469 रुपए है. औरशेयर में एंट्री प्राइस रेंज 485 – 490 है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट 2024 से पहले इन शेयरों में शानदार रिटर्न मिल सकता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.