CESC SHARE PRICE TARGET: Hdfc Securities ने पावर सेक्टर की कंपनी CESC में खरीदारी की सलाह दी है। अभी यह शेयर 178 से 180 की रेंज में ट्रेड कर रहा है और CESC Share Price Target 192 रुपए रखा गया है। साथ में ही ₹170 पर स्टॉपलॉस दिया गया है।
CESC Kya Kam karti hai (CESC क्या काम करती है?)
CESC LTD पावर सेक्टर की कंपनी है। विद्युत ऊर्जा के उत्पादन संचरण और वितरण में कंपनी की निजी हिस्सेदारी है। यह कंपनी कोलकाता, हावड़ा और आसपास के 567 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एकमात्र फैली हुई है। CESC 3.4 मिलियन उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करती है। जिनमें घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ता शामिल है।
CESC IS Government Or Private
CESC प्राइवेट सेक्टर की पावर कंपनी है। कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन कंपनी के मालिक संजीव गोयनका है। जिनके पास 3 कोयला पर आधारित बिजली उत्पादन स्टेशन है, जिनकी कुल क्षमता 1125 मेगावाट है।
CESC एक अच्छी खरीद है?
CESC पर मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है। शेयर ने पिछले 1 साल में 128%, 1 महीने में 12% और पिछले एक सप्ताह में लगभग 6% का रिटर्न दिया है।
Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस
Is CESC Good bye for long term (क्या CESC लांग टर्म के लिए अच्छा है?)
CESC LTD के पिछले सालों की परफॉर्मेंस देखते हुए रेवेन्यू ,प्रॉफिट और नेटवर्थ के आधार पर, शेयर होल्डिंग पेटर्न में प्रमोटर्स 52%, म्युचुअल फंड 17% विदेशी इन्वेस्टमेंट 13% और रिटेल इन्वेस्टर की 11% हिस्सेदारी है। स्मॉल कैप की लिस्ट में आने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 23,807 करोड़ रुपए है। मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह के अनुसार कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है।
CESC SHARE PRICE TARGET
HDFC securities has advise to buy power sector company CESC. currently this share trading in the range in the 178 to 180 and CESC SHARE PRICE TARGET has been kept at Rs.192 also stoploss has been given at 170 rupees.
Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।