CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह -

CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

CIE Automotive India Share Price: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने ऑटो कॉम्पोनेंट्स सेक्टर की कंपनी Cie Automotive के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह stock अगले कुछ ही दिनों में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

CIE Automotive India News in Hindi

आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने CIE आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 83% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट कैप 21,686 करोड़ रुपए हैं। सीआईई ऑटोमोटिव कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.87% है। इस आटोमोटिव सेक्टर की कंपनी में 65.70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा म्युचुअल फंड्स की 18.45% और रिटेल इन्वेस्टर्स के 9.82% हिस्सेदारी है।

CIE Automotive India Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने सीआईई आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 714 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 567.50 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 25% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Stock Market: 26 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 August ko Market kaisa Rahega)

CIE Automotive India Share Price

Cie Automotive का शेयर आज शुक्रवार को एक अंक या 0.18 प्रतिशत के बढ़त के साथ 573.40 रुपए पर बंद हुआ है। CIE Automotive का 52 वीक हाई 622.40 रुपए और 52 वीक लो 406.80 रुपए रहा है।

CIE Automotive India Share Price History

Cie Automotive के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 12%, पिछले 3 साल में 143 प्रतिशत और 5 साल में 294 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

क्या करती है कंपनी?

CIE आटोमोटिव इंडिया लिमिटेड भारत और विदेशों में आटोमोटिव प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। यह कंपनी पहले महिंद्रा की थी। यह एक ऑटो एंसिलरिज है जो फोर्जिंग, स्टैपिंग, कास्टिंग्स, लाइट, व्हीकल के लिए कम्पोजिट्स टू और थ्री व्हीलर्स मीडिया और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बनाती है। कंपनी के भारत और यूरोप में बिजनेस है। लगभग 60% रेवेन्यू भारत से आता है और बाकी यूरोप से, लगभग 55% नए ऑर्डर्स यूरोप से आ रहे हैं। कंपनी के पास मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो है। इसके क्लाइंट लिस्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति, बजाज, टीवीएस, फोर्ड जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल है।

Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top