DCM Shriram Industries Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने आपके बजट में सबसे सस्ता चुना है। यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
DCM Shriram Industries News in Hindi
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में मार्केट एक्सपोर्ट संदीप जैन ने एक शानदार स्टॉक चुना है, जो कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म में बंपर रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन DCM Shriram Industries पर भरोसा है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने कहा है कि कंपनी का थे डिमर्जर होने वाला है और इसकी घोषणा हो चुकी है।
DCM Shriram Industries के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1661 करोड़ रुपए है। और डिविडेंड यील्ड 8.05% है। इस स्टॉक में 50% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के 35% और अन्य निवेशकों की 12% हिस्सेदारी है।
DCM Shriram Industries Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए पहला 240 रुपए और दूसरे 250 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा है कि निवेशकों को यह स्टॉक 6 से 12 महीनों के नजरिए के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है.
Innomet Advanced Materials IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!।
DCM Shriram Industries Share Price
डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का स्टॉक आज 9 अंक या 5% की बढ़त के साथ ₹200 पर कारोबार कर रहा है। डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 242.50 रुपए और 52 वीक लो 116.25 रुपए रहा है।
DCM Shriram Industries Share Price History
डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज में निवेशकों को पिछले 1 साल में 47% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में 119% और पिछले 5 साल में 119.15% का रिटर्न दिया है। जून 2023 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था। और जून 2024 तिमाही में 31 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था।
क्या करती है कंपनी?
डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी चीनी, शराब, बिजली, कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन, औषधि मध्यवर्ती, औद्योगिक फाइबर, रक्षा उत्पादन से जुड़ी इंजीनियरिंग परियोजनाएं, रेयाॅन टायरकाॅर्,ड शिपिंग कंटेनर सूती धागे और ड्रोन का उत्पादन और बिक्री करती है।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।