नमस्ते दोस्तों, आज हम बात करेंगे ऐसी 7 कंपनियों की जिन्होंने Bonus Share, Share Split और Dividend का अनाउंस किया है। इस आर्टिकल में हम इन 7 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानेगें।
Suratwwala Business Group
दोस्तों बात करते हैं यहां पर हमारी पहले स्टॉक की तो कंपनी का नाम है Suratwwala Business Group. इस कंपनी का जो स्टॉक प्राइस है वह ₹500 के आसपास में ट्रेड हो रहा है।
इस कंपनी ने यहां पर स्टॉक स्प्लिट अनाउंस करके रखा है। 1:10 के रेशों से जिसका मतलब यह अगर आपके पास में इस कंपनी का एक स्टॉक है तो आपका जो एक स्टॉक है वह 10 स्टॉक्स में कन्वर्ट हो जाएगा। यह चाहे जितने मर्जी स्टॉक हो 1 शेयर के 10 शेयर हो जायेंगे। अभी इस कंपनी की रिकॉर्ड डेट UPCOMING में है।
RASHTRIYA CHEMICALS FERTILIZERS DIVIDEND
अगले स्टॉक की बात करें तो कंपनी का नाम है RASHTRIYA CHEMICALS FERTILIZERS लिमिटेड इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 123 रुपए के ऊपर में चल रहा है और इस कंपनी ने यहां पर DIVIDEND अनाउंस कर दिया। 3.70 रुपए का मतलब कि हर एक शेयर के ऊपर में आपको ₹3.70 पैसे का डिविडेंड दिया जाएगा। और इस डिविडेंड को देने की जो ex date और रिकॉर्ड डेट है। वह 13th दिसंबर की रहने वाली है।
ALFALOGIC INDUSTRIES LIMITED
ALFALOGIC INDUSTRIES LIMITED इस कंपनी का शेयर प्राइस 336 रूपये के ऊपर में चल रहा है। और इस कंपनी ने स्टॉक बोनस करके रखा है। 1:1 के रेशों से जिसका मतलब यह है की अगर आपके पास में इस कंपनी का एक शेयर है तो यहां पर वह दो शेयर्स के अंदर में कन्वर्ट हो जाएगा। आपके सभी डबल हो जाएंगे और उनकी जो ex date और record date 01st December है। तो आपके पास बस दो से तीन दिन ही बचे हैं, अगर आप इस स्टॉक को परचेस करना चाहते है। ताकि यहां पर आपको इसके बोनस का बेनिफिट मिल पाए।
यह भी जाने
Rajasthan Assembly Elections 2023: EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत
Pneumonia Outlook in China: कोरोना के बाद चीन में तेजी से फैल रही है यह रहस्यमयी बीमारी
PANCHSHEEL ORGANIC LTD DIVIDEND
अगले स्टॉक की बात करें तो कंपनी का नाम है पंचशील ऑर्गेनिक लिमिटेड इस कंपनी का शेयर प्राइस 180 रूपए के ऊपर में चल रहा है। और इस कंपनी ने यहां पर डिविडेंड अनाउंस करके रखा है 0.80 रूपए का। यानी कि हर एक शेयर के ऊपर आपको 80 पैसे का डिविडेंड मिलेगा । और इस डिविडेंड को देने की जो ex और record date 4th दिसंबर की रहने वाली है।
SIEMENS LIMITED
सिमेंस लिमिटेड का जो स्टॉक प्राइस है वह 3,588 के ऊपर में चल रहा है।और इस कंपनी ने यहां पर बोर्ड मीटिंग ऑर्गेनाइज कर दिए 28th November को।तो और इस बोर्ड मीटिंग का जो परपज है वह DIVIDEND को लेकर रहने वाला है। सिमेंस लिमिटेड फंडामेंटली और फाइनेंशली दोनों तरफ से काफी ज्यादा स्ट्रांग कंपनी है। और अगर कंपनी अपनी डिविडेंड हिस्ट्री में कंपनी ने जितना भी डिविडेंड दिया है उसके अकॉर्डिंग अगर अच्छा डिविडेंड कंपनी अनाउंस करती है तो डेफिनेटली हमें स्टॉक में शानदार रैली देखने को मिल सकती है तो जरूर से सिमेंस लिमिटेड के स्टॉक को आपकी वॉच लिस्ट के अंदर में ऐड करके रख लीजिएगा।
ITC LTD
कंपनी का नाम है ITC LTD का जो SHARE PRICE है वह 437 रूपए के ऊपर में चल रहा है और यहां पर काफी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। बेसिकली एक्सेस सिक्योरिटीज काफी ज्यादा-माना ब्रोकरेज फर्म है।
इंडिया के अंदर में काफी ज्यादा वेल रेफूटेड भी है एक्सेस सिक्योरिटीज में जो एक आईटीसी लिमिटेड के स्टॉक के ऊपर में बुलिशनेश दिखाते हुए बाइंग रिकमेंडेशन शेयर करी है और जो टारगेट प्राइस दिया है वह ₹540 का दिया है,। तो लगभग 437 से लेकर के 540 तक की जो रैली है वहां पर एक्सेस सिक्योरिटी एक्सपेक्ट करके चल रहा है आईटीसी लिमिटेड के स्टॉक के अन्दर देखा जाए तो लगभग 23 से 25 परसेंट तक की एक रैली बन जाती है, जो कि अपने आप में काफी बड़ा टारगेट है तो आने वाले टाइम में हो सकता है यह कम्पनी उम्मीद के मुताबिक अच्छा ग्रोथ करे।
जरूर से आईटीसी लिमिटेड को अपने वॉच लिस्ट के अंदर में ऐड करके रख लीजिएगा क्यों कि हाल फिलहाल में जो भी अपडेट्स निकल कर आए हैं आईटीसी से काफी ज्यादा पाज़ीटिव है।
TEAMO PRODUCTION LTD
upcoming share split: प्रोडक्शंस लिमिटेड इस कंपनी का शेयर प्राइस सिर्फ और सिर्फ ₹10 के ऊपर में चल रहा है और इस कंपनी ने यहां पर स्टॉक स्प्लिट अनाउंस करके रखा है 1:10 के रेशों से जिसका मतलब यह है अगर आपके पास में इस कंपनी का एक स्टॉक है तो आपका जो एक शेयर है वह टोटल में 10 शेयर के अंदर में कन्वर्ट हो जाएगा फिर बेशक आपके पास में इस कंपनी के चाहे जितने मर्जी शेयर हो हर एक शेयर 10 शेयर के अंदर में कन्वर्ट हो जाएगा और इस शेयर स्प्लिट को देने की रिकॉर्ड डेट फ़िलहाल UPCOMING है।
KRITIKA WIRES
बोनस क्या है: कंपनी का नाम है कीर्तिका वायर्स लिमिटेड। इस कंपनी का शेयर प्राइस सिर्फ 27 रूपए के ऊपर में चल रहा है। और इस कंपनी ने स्टॉक बोनस दिया है। जिसका मतलब यह अगर आपके पास में इस कंपनी का एक SHARE है तो यहां पर आपका एक शेयर 3 शेयर में कन्वर्ट हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको ऐसी 7 कंपनियों के बारे में बताया गया है जिन्होंने बोनस शेयर, स्टॉक स्लिप और डिविडेंड देने का अनाउंस किया है। अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आती है तो आप इस अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।