Bank Stock To Buy: शेयर बाजार में सोमवार 30 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली थी। इसी गिरावट के बीच Federal Bank के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली। बैंकिंग शेयर लगभग 1.7% की तेजी के साथ बंद हुए। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Federal Bank News
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली थी। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी लगभग 1.5% की भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसी गिरावट वाले बाजार में प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक में अच्छी तेजी देखने को मिली और बैंकिंग शेयर लगभग 1.7% की तेजी के साथ बंद हुए हैं।
Federal Bank के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 82% बाय रेटिंग दी है। फेडरल बैंक के फंडामेंटल्स मजबूत है और कंपनी का मार्केट कैप 47441 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.62% है।
फेडरल बैंक के स्टॉक में 33.79% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 28.64% विदेशी निवेशकों की और 26.17% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।
read more Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट
Federal Bank Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट नोमूरा ने फेडरल बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 240 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। 30 सितंबर को यह स्टॉक 196 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23% की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट नोमूरा ने कहा है कि बैंक ‘वैल्यू’ से क्वालिटी पर शिफ्ट हो रही है। डिपॉजिट और एसेट क्वालिटी पर फेडरल बैंक ने आउटपरफॉर्म्ड किया है। यह स्टॉक के लिए यह एक मजबूत बूस्ट होगा।
Federal Bank Share Price
फेडरल बैंक का स्टॉक सोमवार को 196.73 रुपए पर बंद हुआ था। फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 206 रुपए और 52 वीक लो 137.25 रुपए रहा है।
read more ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर
Federal Bank Share Price History
फेडरल बैंक के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेश को 5% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में यह 33% से ज्यादा उछल चुका है और इस साल अब तक लगभग 25% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में 134% और 5 साल में 116% का रिटर्न दिया है।