HUL Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने hul के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक अगले 2-3 दिनों में शानदार रिटर्न दे सकता है।
HUL News In hindi
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज मंगलवार को बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। इस तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने एफएमसी स्टॉक हिंदुस्तान युनिलीवर में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह स्टॉक 2 से 3 दिन में शानदार रिटर्न देगा।
हिंदुस्तान युनिलीवर का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। HUL का मार्केट कैप 6,38,125 करोड़ रुपए है डिविडेंड यील्ड 1.55% है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक में 62% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है जो इसकी मजबूत स्थिति को बताता है इसके अलावा 12% रिटेल इन्वेस्टर्स की और 11.87% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
HUL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल में हिंदुस्तान युनिलीवर में बाय करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहां है कि अगले 2-3 दिन में यह फार्मा स्टॉक शानदार रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए 2850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मौजूदा भाव से यह स्टॉक 506% का रिटर्न दे सकता है।
Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
HUL Share Price
HUL का शेयर आज 50.15 रुपए या लगभग 2% की बढ़त के साथ 2765 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान युनिलीवर का 52 वीक हाई 2811 रुपए और 52 वीक लो 2172 रुपए रहा है।
HUL Share Price History
हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी के स्टॉक में निवेशकों को पिछले हफ्ते 2 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 8% और 1 साल में 9% का रिटर्न दिया है। वहीं इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 59.67% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक है। इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
HUL Ltd के बारे में
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड भारत की सबसे बड़े फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है। यह युनिलीवर की सहायक कंपनी है जो खाद्य गृह देखभाल, व्यक्तिगत देखभाल, जलपान प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी साबुन, सर्फ, चाय पत्ती, अचार, किसान केचप, मैगी, पास्ता ,रीन पाउडर इत्यादि प्रोडक्ट्स बनती है।
Piramal Pharma Share Price: गिरते बाजार में कहां लगाएं पैसा, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।